देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए मतदान के बाद आये ज्यादातर एग्जिट पोल में राजस्थान में बीजेपी को आगे बताया गया है. इसके बाद से पार्टी कार्यकर्ताओं के चेहरे पर मुस्कान आ गई है, हालांकि मतों की गणना तीन दिसंबंर को होगी जिसके बाद पता चलेगा कि राजस्थान का ट्रेंड कायम रहता है या फिर कांग्रेस की वापसी होती है. आपको बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को हुए मतदान पर एग्जिट पोल के नतीजों ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में सरकार बनाने की उत्सुकता बढ़ा दी है. अब तक सामने आए चार एग्जिट पोल में से सभी में बीजेपी को बढ़त मिलती नजर आ रही है. वहीं, सत्तारूढ़ कांग्रेस 60 से 90 सीट पर सिमटती दिख रही है. राजस्थान में आए एग्जिट पोल के बाद लोगों को तीन दिसंबर का इंतजार है. ‘पोल ऑफ पोल्स’ में बीजेपी को 112 सीट, कांग्रेस को 77 सीट और अन्य को छह सीट मिलने की बारे में बताया गया है.
Also Read: Exit Poll Results 2023 : राजस्थान में किसकी सरकार? एग्जिट पोल के बाद बढ़ी टेंशन