23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEP 2020 के अध्ययन के लिए ममता ने बनायी विशेषज्ञों की समिति, एक सदस्य ने कहा : सभी राज्यों के लिए एक शिक्षा नीति व्यावहारिक नहीं

West Bengal News, National Education Policy 2020, Mamata Banerjee, Expert Committee: नयी शिक्षा नीति का अध्ययन करने और उसको लेकर विचार साझा करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा गठित छह-सदस्यीय समिति के एक सदस्य ने कहा कि सभी राज्यों पर उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखे बिना एक शिक्षा प्रणाली लागू करना व्यावहारिक विचार नहीं है. समिति के सदस्य ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर कहा कि नीति के सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई है जिसे कुछ दिनों में राज्य सरकार को सौंपा जायेगा.

कोलकाता : नयी शिक्षा नीति (NEP 2020) का अध्ययन करने और उसको लेकर विचार साझा करने के लिए पश्चिम बंगाल (West Bengal) सरकार द्वारा गठित छह-सदस्यीय समिति (Expert Committee) के एक सदस्य ने कहा कि सभी राज्यों पर उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखे बिना एक शिक्षा प्रणाली लागू करना व्यावहारिक विचार नहीं है. समिति के सदस्य ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर कहा कि नीति के सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई है जिसे कुछ दिनों में राज्य सरकार को सौंपा जायेगा.

उन्होंने कहा, ‘हमने रिपोर्ट लगभग तैयार कर ली है. इसे कुछ दिनों में सरकार को सौंपा जायेगा. मेरा विचार है कि 130 करोड़ की जनसंख्या वाले देश में आप राज्यों की जरूरतों और आर्थिक स्थिति का विचार किये बिना सभी राज्यों पर एक समान शिक्षा नीति नहीं लागू कर सकते. जो मणिपुर में लागू हो सकता है, हो सकता है कि उसका बंगाल में कोई मतलब नहीं हो.’

उन्होंने नयी शिक्षा नीति (NEP 2020) में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं का फिर से प्रारूप बनाने और प्राइमरी स्कूल में सुधार जैसे कुछ पहलुओं का उल्लेख करते हुए कहा कि केंद्र को मंजूरी देने से पहले राज्यों को विश्वास में लेना चाहिए था.

Also Read: बोकारो से कोलकाता एवं पटना के लिए शुरू होगी सीधी उड़ान, रांची एयरपोर्ट का होगा विस्तार

समिति के सदस्य ने कहा, ‘वर्तमान शिक्षा नीति, जिसमें प्रत्येक राज्य का कक्षा 10वीं तक परीक्षा संचालित करने के लिए अपना स्वयं का बोर्ड है, इसे किसी वैकल्पिक तंत्र के बिना पूरी तरह से बदला नहीं जा सकता. नीति को मंजूरी देने से पहले हो सकता है कि इन चीजों को ध्यान में नहीं लिया गया हो. मैंने रिपोर्ट में इसका उल्लेख किया है.’

उन्होंने दावा किया कि समिति को शिक्षा प्रणाली के लिए की गयी कुछ सिफारिशों के निहितार्थ को समझने में काफी मुश्किल हुई. उन्होंने साथ ही कहा कि ‘शोधार्थियों के लिए एमफिल समाप्त करने का कारण बहुत स्पष्ट नहीं है.’

उन्होंने कहा, ‘यह नीति विदेशी विश्वविद्यालयों के लिए देश में आधार स्थापित करने के लिए दरवाजे खोलती है. यह भी स्वागत योग्य कदम नहीं है, क्योंकि हमारे देश में पहले से ही उच्च श्रेणी के उच्चतर शिक्षण संस्थान हैं.’

Also Read: West Bengal : पश्चिम बंगाल में समुद्र में डूबा ट्रॉलर, तीन मछुआरे लापता, 12 लोग बाल-बाल बचे

राज्य सरकार ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा जुलाई में अनुमोदित नयी नीति पर टिप्पणी साझा करने के लिए इस महीने की शुरुआत में छह सदस्यीय समिति का गठन किया था. इसके सदस्यों में जादवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति सुरंजन दास, सेवानिवृत्त प्रोफेसर एवं तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत रॉय, शिक्षाविद् पी सरकार और ऑन्कोलॉजिस्ट नृसिंह प्रसाद भादुड़ी शामिल हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें