11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Explainer: FIFA ने भारत पर ही नहीं, पाकिस्तान सहित इन देशों पर भी लगाया बैन, देखें पूरी सूची

फीफा ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले से पहले इराक पर बैन लगा दिया था. यह फैसला फीफा ने तब लिया था, जब इराक सरकार ने अपनी राष्ट्रीय ओलंपिक समिति और राष्ट्रीय खेल महासंघों को भंग कर दिया था.

फीफा ने तीसरे पक्ष द्वारा गैर जरूरी दखल का हवाला देकर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) को निलंबित कर दिया. साथ ही अक्टूबर में भारत में होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप के मेजबानी का अधिकार भी छीन लिया. फीफा के इस फैसले के बाद खेल जगत में, खास कर फुटबॉल खिलाड़ियों में भारी निराशा छा गया है. पूर्व फुटबॉलरों की प्रतिक्रिया भी इस फैसले के बाद आयी, सभी ने फीफा के फैसले को बेहद बड़ा करार दिया. फीफा ने 85 साल के इतिहास में भारत पर इस तरह का बड़ा ऐक्शन नहीं लिया था. अब सवाल उठता है कि क्या फीफा ने केवल भारत पर ही इस तरह का एक्शन लिया है या फिर किसी अन्य देश पर लग चुका है बैन. आइये वैसे देश के बारे में जानें, जिसपर फीफा का डंडा चला है.

इराक पर भी फीफा ने लगाया था बैन

फीफा ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले से पहले इराक पर बैन लगा दिया था. यह फैसला फीफा ने तब लिया था, जब इराक सरकार ने अपनी राष्ट्रीय ओलंपिक समिति और राष्ट्रीय खेल महासंघों को भंग कर दिया था.

Also Read: Explainer: फीफा ने AIFF को क्यों किया बैन, जानें निलंबन का भारतीय फुटबॉल पर क्या होगा असर?

नाइजीरिया पर भी लग चुका है बैन

फीफा ने 2014 में नाइजीरिया पर भी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के बाद बैन लगा दिया था. 2014 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद नाइजीरिया फुटबॉल फेडरेशन ने कार्यकारी समिति को बर्खास्त कर दिया था. नाइजीरिया सरकार ने फेडरेशन को चलाने के लिए एक सिविल सेवक को बहाल किया. इस फैसले के तुरंत बाद फीफा ने 9 जुलाई 2014 को नाइजीरिया को निलंबित कर दिया. हालांकि फीफा ने जुलाई में ही निलंबन वापस भी ले लिया.

कुवैत और इंडोनेशिया

फीफा ने 2015 में कुवैत और इंडोनेशिया को निलंबित कर दिया था. फीफा ने कुवैत को इस बात पर बैन लगाया था, क्योंकि फुटबॉल संघ पर वहां की सरकार दखल दे रही थी. वहीं फुटबॉल एसोसिएशन को समाप्त करने के बाद फीफा ने इंडोनेशिया को भी बैन कर दिया था.

पाकिस्तान पर चला फीफा का डंडा

फीफा ने 2017 में पाकिस्तान पर भी बैन लगाया था. जिससे बाहर निकलने में पाक को 5 साल का समय लग गया. दरअसल फीफा ने पाकिस्तान पर तब कार्रवाई किया था, जब फुटबॉल एसोसिएशन पर तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप हो गया था. पाकिस्तान पर फीफा ने जुलाई 2022 में बैन हटाया.

केन्या पर भी फीफा ने लगाया बैन

फीफा ने इसी साल फरवरी में केन्या पर भी बैन लगा. केन्या खेल मंत्रालय की ओर से फुटबॉल महासंघ को चलाने के लिए एक कार्यवाहक बोर्ड का गठन किया. जिससे नाराज फीफा ने केन्या पर कड़ी कार्रवाई की.

ग्वाटेमाला पर भी फीफा ने लगाया 2016 में लगाया था बैन

ग्वाटेमाला पर भी फीफा ने 2016 में बैन लगाया था. दरअसल फुटबॉल महासंघ के निदेशकों ने यह कहते हुए मान्यता देने से इनकार कर दिया था कि यह देश के कानूनों के खिलाफ है. हालांकि फीफा ने ग्वाटेमाला पर से 2018 में बैन हटा लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें