Loading election data...

झारखंड में नक्सलियों की कमर टूटी, बूढ़ा पहाड़ पर फिर मिले विस्फोटक, नक्सली साहित्य और कंडोम

Jharkhand Naxal News: बूढ़ा पहाड़ के थलिया गांव में कोबरा 203 बटालियन और सीआरपीएफ की 172 बटालियन ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया. सर्च ऑपरेशन के दौरान बूढ़ा पहाड़ से विस्फोटक सामग्री के साथ-साथ अन्य चीजें भी बरामद हुईं हैं.

By Mithilesh Jha | November 27, 2022 6:06 PM

Jharkhand Naxal News: झारखंड में नक्सल उन्मूलन अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है. सुरक्षा बलों को इसमें काफी हद तक सफलता भी मिली है. लेकिन, बूढ़ा पहाड़ अभी भी नक्सलवादियों से मुक्त नहीं हो पाया है. नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाले गढ़वा जिला के बूढ़ा पहाड़ पर एक बार फिर विस्फोटकों का जखीरा बरामद हुआ है. नक्सली साहित्य भी सुरक्षा बलों के हाथ लगे हैं.

पुलिस के डर से भाग रहे नक्सली

बूढ़ा पहाड़ के थलिया गांव में शनिवार को कोबरा 203 बटालियन और सीआरपीएफ की 172 बटालियन ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया. सर्च ऑपरेशन के दौरान बूढ़ा पहाड़ से विस्फोटक सामग्री के साथ-साथ अन्य चीजें भी बरामद हुईं हैं. बताया जा रहा है, जो भी सामान बरामद हुआ है, सुरक्षा बलों के डर से माओवादी यहां छोड़कर भाग गये हैं.

Also Read: सुरक्षा बलों पर हमले की नक्सलियों की कोशिश नाकाम, सर्च ऑपरेशन में मिला विस्फोटकों का जखीरा
झारखंड में नक्सलियों की कमर टूटी, बूढ़ा पहाड़ पर फिर मिले विस्फोटक, नक्सली साहित्य और कंडोम 3

नक्सली ठिकाने से दो पेटी कंडोम भी हुए हैं बरामद

थलिया गांव में चलाये गये ऑपरेशन के दौरान पुलिस एवं सुरक्षा बलों की टीम को 800 मीटर इलेक्ट्रिक तार, एक हंबर, काली वर्दी, एक किलो आईईडी केन, 80 मीटर कॉर्डेक्स तार, इलेक्ट्रिक व नन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, वायरलेस सेट, दो पेटी कंडोम, लेटरपैड, बैनर, नक्सली झंडा, आईईडी बनाने वाला पाउडर, तीन लीटर आईईडी केमिकल के साथ-साथ दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्रियां भी मिली हैं.

बूढ़ा पहाड़ पर चल रहा है ऑपरेशन ऑक्टोपस

उल्लेखनीय है की बूढ़ा पहाड़ पर माओवादियों के विरुद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन ‘ऑक्टोपस’ के दौरान पुलिस अब तक झाऊलडेरा, जोंकपानी, झंडी पहाड़ सहित अन्य जगहों से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद कर चुकी है. वहीं लगातार नक्सलियों के बंकरों को ध्वस्त किया जा रहा है. सर्च ऑपरेशन में 62 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी इमैनुअल बास्की, गौरव, सहायक कमांडेंट संजय चौधरी, 172 बटालियन के अमरेंद्र सिंह सहित जिला पुलिस बलरामपुर के अधिकारी शामिल थे.

Also Read: पश्चिमी सिंहभूम में थी पुलिस पर नक्सली हमले की तैयारी, सर्च ऑपरेशन में मिला विस्फोटकों का जखीरा

रमकंडा (गढ़वा) से मुकेश तिवारी की रिपोर्ट

Next Article

Exit mobile version