15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जू सफारी में जब CM नीतीश कुमार के सामने आया शेर, तस्वीरों में देखिए फिर क्या हुआ…

जू सफारी पार्क बुधवार को सीएम नीतीशकुमार और शेर आमने सामने हो गए. थोड़ी देर तक सीएम शेर को सामने से देखते रहे, फिर वे आगे बढ़ गए. सीएम जू सफारी पार्क का निरीक्षण कर रहे थे. जू सफारी को 7 अलग क्षेत्रो में बांटा गया है. हिरण, भालू, जिराफ के लिए अलग अलग क्षेत्र हैं.

जू सफारी पार्क बुधवार को सीएम नीतीश कुमार और शेर आमने सामने हो गए. थोड़ी देर तक सीएम शेर को सामने से देखते रहे, फिर वे आगे बढ़ गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जू सफारी पार्क का निरीक्षण कर रहे थे. जू सफारी को 7 अलग क्षेत्रो में बांटा गया है. हिरण, भालू, जिराफ के लिए अलग अलग क्षेत्र हैं.

दरअसल, बुधवार को सीएम इलेक्ट्रिक गाड़ी में सवार होकर जू सफारी का भ्रमण कर रहे थे. इसी क्रम में रास्ते में शेर आ गया. सीएम नीतीश कुमार ने गाड़ी रुकवाया फिर कुछ देक तक शेर को देखते रहे. सीएम नीतीश सफारी के भ्रमण के दौरान हुए रोमांचित नजर आए.

Undefined
जू सफारी में जब cm नीतीश कुमार के सामने आया शेर, तस्वीरों में देखिए फिर क्या हुआ... 4

बाद में सीएम ने जू सफारी के रोमांचित नजारा को पत्रकारों से शेयर करते हुए कहा कि आज शेर से भी मुलाकात हो गई. यहां हर सुविधाओ का ख्याल रखा गया है. खाने-पीने और घूमने की सुरक्षा के साथ पूरी व्यवस्था है. जू सफारी का काम अंतिम चरण में है.अगले 3 महीनों में जू सफारी लोगों के लिए खुल जायेगा.

Undefined
जू सफारी में जब cm नीतीश कुमार के सामने आया शेर, तस्वीरों में देखिए फिर क्या हुआ... 5

सफारी पार्क का बारीकी से जायजा लेने के दौरान सीएम ने कई अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए. जू सफारी पार्क नेचर सफारी पार्क समेत कई ऐसे पार्क हैं जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी परियोजना है. वह इसकी मॉनिटरिंग खुद करते हैं और शीघ्र इसे पूर्ण कराने का प्रयास कर रहे हैं.

Undefined
जू सफारी में जब cm नीतीश कुमार के सामने आया शेर, तस्वीरों में देखिए फिर क्या हुआ... 6

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें