Instagram, LinkedIn यूजर्स का डेटा लेने में सबसे आगे, आपकी लोकेशन से कॉन्टैक्ट डीटेल्स तक सबकुछ है इनके पास

Top List of Apps Ask Most Permissions - स्टडी रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स का डेटा लेने में मेटा के ऐप्स - फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर टॉप पर हैं. ये ऐप्स 14 तरह के परमिशन लेते हैं. इसमें कॉन्टैक्ट, ब्राउजिंग हिस्ट्री और लोकेशन जैसे परमिशन शामिल हैं.

By Rajeev Kumar | December 12, 2023 7:52 AM
undefined
Instagram, linkedin यूजर्स का डेटा लेने में सबसे आगे, आपकी लोकेशन से कॉन्टैक्ट डीटेल्स तक सबकुछ है इनके पास 7

स्मार्टफोन यूजर्स के लिए काम की खबर है. हम अपनी जरूरत के मुताबिक फोन में कई तरह के ऐप्स डाउनलोड करते हैं और उन्हें डेटा ऐक्सेस की परमिशन भी देते हैं लेकिन हम इस पर बहुत कम ध्यान देते हैं कि हम कौन-कौन सा परमिशन दे रहे हैं.

Instagram, linkedin यूजर्स का डेटा लेने में सबसे आगे, आपकी लोकेशन से कॉन्टैक्ट डीटेल्स तक सबकुछ है इनके पास 8

एक नयी स्टडी में 100 ऐप्स को एनालाइज किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स से सबसे ज्यादा डेटा एक्सेस के लिए परमिशन लेते हैं. इस स्टडी में टॉप-100 ऐप्स शामिल किये गए, जो ऐपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले-स्टोर पर मौजूद हैं.

Also Read: Social Media Users : दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी सोशल मीडिया पर एक्टिव, जानें हर दिन कितना बिताते हैं समय
Instagram, linkedin यूजर्स का डेटा लेने में सबसे आगे, आपकी लोकेशन से कॉन्टैक्ट डीटेल्स तक सबकुछ है इनके पास 9

‘टीआरजी डेटासेंटर्स’ ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि यूजर्स का डेटा लेने में मेटा के ऐप्स टॉप पर हैं और ये ऐप्स फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर हैं. ये ऐप्स 14 तरह के परमिशन लेते हैं, जिसमें कॉन्टैक्ट, ब्राउजिंग हिस्ट्री और लोकेशन जैसे परमिशन शामिल हैं.

Instagram, linkedin यूजर्स का डेटा लेने में सबसे आगे, आपकी लोकेशन से कॉन्टैक्ट डीटेल्स तक सबकुछ है इनके पास 10

मेटा प्लैटफॉर्म्स के बाद इस लिस्ट में लिंक्डइन और यूट्यूब जैसे ऐप्स के नाम शामिल हैं, जो 12 तरह की परमिशन लेते हैं. ऐपल के आईओएस के लगभग 20 ऐप्स में से 9 ऐसे हैं, जो 11 अलग-अलग तरह की परमिशन लेते हैं. टिकटॉक भी आईओएस पर 11 तरह का डेटा ऐक्सेस लेता है.

Also Read: हॉलिडे सीजन में कनेक्टेड डिवाइस, बैंकिंग और गेमिंग ऐप्स का जमकर होगा इस्तेमाल, सिस्को सर्वे में आयी यह बात
Instagram, linkedin यूजर्स का डेटा लेने में सबसे आगे, आपकी लोकेशन से कॉन्टैक्ट डीटेल्स तक सबकुछ है इनके पास 11

गूगल प्लेस्टोर की हम बात करें, तो अकेले गूगल ऐप ही 13 तरह की परमिशन लेता है. X भी एंड्रॉयड यूजर्स से 11 परमिशन लेता है, जबकि आईफोन यूजर्स से यह केवल 7 परमिशन ही लेता है. गूगल प्लेस्टोर के ऐप्स औसत के अनुसार, 11 तरह की परमिशन मांगते हैं.

Instagram, linkedin यूजर्स का डेटा लेने में सबसे आगे, आपकी लोकेशन से कॉन्टैक्ट डीटेल्स तक सबकुछ है इनके पास 12

स्टडी रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स का डेटा लेने में मेटा के ऐप्स – फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर टॉप पर हैं. ये ऐप्स 14 तरह के परमिशन लेते हैं. इसमें कॉन्टैक्ट, ब्राउजिंग हिस्ट्री और लोकेशन जैसे परमिशन शामिल हैं.

Exit mobile version