Facebook के सर्वर में आयी खराबी, यूजर्स को पोस्ट अपलोड करने में हो रही परेशानी

Facebook Server Down: फेसबुक के सर्वर में आज शाम अचानक से खराबी दर्ज की गयी. यूजर्स ने सर्वर में आयी खराबी की शिकायत करते हुए बताया कि, उन्हें फेसबुक पर नये पोस्ट अपलोड करने में काफी परेशानी हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2023 10:12 PM

Facebook Server Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के सर्वर में बुधवार शाम अचानक से खराबी आ गई जिसके वजह से यूजर्स को प्लैटफॉर्म पर नई पोस्ट अपलोड करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ा. आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector ने ऐप और वेबसाइट दोनों के लिए सर्वर कनेक्शन समस्याओं से संबंधित रिपोर्टों की संख्या में अचानक काफी बढ़त दर्ज की और सभी के साथ इसकी जानकारी शेयर की. कई यूजर्स को डर था कि उन्हें साइट का इस्तेमाल करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है. लेकिन ये समस्याएं टेक्निकल खराबियों से जुडी हुई प्रतीत होती हैं.सामने आयी जानकारी के अनुसार मेटा के स्वामित्व वाले अन्य प्लैटफॉर्म्स जैसे कि, WhatsApp और Instagram हमेशा की तरह काम करते दिखाई दिए. मेटा हाल ही में अपने अलग-अलग सोशल नेटवर्क के इंफ्रास्ट्रक्चर को इंटेग्रेट करने के लिए काम कर रहा है, जिसका मतलब है कि वे कभी-कभी एक ही समय में ऑफ़लाइन हो जाते हैं. Facebook के कुछ फीचर्स सामान्य रूप से काम करते दिखे, कम से कम कुछ यूजर्स के लिए। फेसबुक यूजर्स ने विशेष रूप से शिकायत की कि उन्हें फेसबुक पर नये पोस्ट अपलोड करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा भले ही साइट के अन्य सभी फीचर्स पूरी तरह से काम कर रहे थे.

मेटा की ओर से नहीं आया कोई बयान

किसी भी सर्वर के आउटेज पर नजर रखने वाले प्लेटफ़ॉर्म डाउनडिटेक्टर ने फेसबुक ऐप और वेबसाइट दोनों को प्रभावित करने वाली सर्वर कनेक्शन समस्याओं से संबंधित रिपोर्टों में अचानक वृद्धि दर्ज की. सर्वर आउटेज की यह समस्या पहली बार रात आज 9:20 बजे के आसपास सामने आई, जिसमें लगभग 40 इंडियन यूजर्स ने डाउनडिटेक्टर पर एक्सेस परेशानियों की शिकायत की. फिलहाल, फेसबुक की मूल कंपनी मेटा ने इस घटना के संबंध में कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है. इससे कई लोगों को यह डर सताने लगा कि नियमों के किसी अज्ञात उल्लंघन के कारण उन्हें साइट पर पोस्ट करने से रोक दिया गया है. ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर पर, कई लोगों ने कहा कि, वे चिंतित थे कि जब तक उन्होंने आउटेज की डिटेल्स नहीं देखा, तब तक वे परेशानी में पड़ गए थे.

Next Article

Exit mobile version