सुविधा शुल्क और रिश्वत मांगने पर एंटी करप्शन थाने में करें रिपोर्ट, अलीगढ़ के छेरत पुलिस लाइन में खुला थाना

उत्तर प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के चलते जनपद में माह नवम्बर 2022 से भ्रष्टाचार निवारण थाना संचालित है. छेरत पुलिस लाइन में स्थापित एंटी करप्शन थाने का कार्यक्षेत्र अलीगढ़ मण्डल के चारों जिले हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2023 7:14 PM
an image

अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ में छेरत पुलिस लाइन में एंटी करप्शन थाना खोला गया है. अब भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत यहां कर सकते है. प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के चलते जनपद में माह नवम्बर 2022 से भ्रष्टाचार निवारण थाना संचालित है. छेरत पुलिस लाइन में स्थापित एंटी करप्शन थाने का कार्यक्षेत्र अलीगढ़ मण्डल के चारों जिले हैं. अभी तक आगरा में स्थापित एंटी करप्शन इकाई द्वारा ही चारों जनपदों में कार्य किया जाता था. प्रभारी निरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण इकाई देवेन्द्र सिंह ने बताया कि सरकारी विभागों से भ्रष्टाचार को समूल नष्ट करने के लिये दृढ़ संकल्पित है.

रिश्वत मांगने पर एंटी करप्शन थाने में करें शिकायत

उत्तर प्रदेश द्वारा शासकीय कार्यालयों में भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए व्यापक स्तर पर ठोस कदम उठाए गये हैं. उन्होंने जनसामान्य से आग्रह किया है कि प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कराए जाने के एवज में यदि कोई अधिकारी-कर्मचारी सुविधा शुल्क, रिश्वत, धनराशि, पारिश्रमिक की मांग करता है तो, कतई न दें. बल्कि दूरभाष नम्बर 9454402485 एवं ई-मेल aco-aligarh@up.gov.in पर शिकायत दर्ज करा सकते है. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता का नाम पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि थाना एंटी करप्शन नवीन पुलिस लाइन छेरत में प्रभारी निरीक्षक समेत 01 निरीक्षक एवं 08 आरक्षी कार्यरत हैं.

Also Read: अलीगढ़ में दारोगा का पुलिस चौकी में बैठकर सिगरेट पीने का फोटो वायरल, क्षेत्राधिकारी को सौंपी जांच
पहले आगरा से संचालित होता था

प्रभारी निरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण इकाई देवेन्द्र सिंह ने बताया कि जनपद एटा में मार्च 2023 में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगे जाने की शिकायत प्राप्त होने पर वाट-माप निरीक्षक को रंगे हाथों पकड़ा जा चुका है. मामला पंजीकृत कर जेल भेजा गया है, विधिक प्रक्रिया प्रचलन में है. अब रिश्वत मांगने वाले सरकारी कर्मी बच नहीं पाएंगे. पब्लिक से सुविधा शुल्क मांगेने वाले जेल जाएंगे. करप्शन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लाइन में थाना खोला गया है. सरकार भी जीरो टालरेंस की नीति पर काम कर रही है.

रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़

Exit mobile version