West Bengal : भाजपा के नबान्न अभियान के दौरान पुलिस कार्रवाई में घायल हुए भाजपा कार्यकर्ताओं से बीजेपी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्यों ने मुलाकात की. नबान्न अभियान में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले के आरोपों की जांच करने भाजपा का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कोलकाता आया है. यह फैक्ट फाइंडिंग टीम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशन में बनाई गई है. इस टीम के सदस्यों ने अभियान के दौरान घायल पूर्व मेयर मीना देवी पुरोहित और अन्य घायलों से मुलाकात की.
Also Read: West Bengal : 29 सितंबर से खुल जायेगा टाला ब्रिज, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी उद्घाटन
टीम शनिवार को घायल पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. समिति के सदस्य दिल्ली लौटने पर भाजपा के अखिल भारतीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को वापस रिपोर्ट करेंगे. कमेटी सदस्य शनिवार सुबह मेडिकल कॉलेज अस्पताल गए. उनके साथ प्रदेश विधायक अग्निमित्रा पॉल भी थी. उन्होंने इस अस्पताल में इलाज करा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. बता दें कि बीते मंगलवार यानी 13 सितंबर को बीजेपी के नबान्न अभियान के दौरान अराजक स्थिति पैदा हो गई थी.आरोप है इस अभियान के दौरान में कई भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों, पुरुष और महिलाओं पर हमला किया गया. कोलकाता नगर निगम की लंबे समय से पार्षद रहीं मीना देवी पुरोहित के सिर पर पांच टांके लगे. समिति के सदस्य जानना चाहते हैं कि इस तरह की घटना कैसे हुई, यह स्थिति क्यों बनी?
टीएम के सदस्य मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अलावा मीना देवी पुरोहित के घर भी गए थे. उनका कहना है कि कल तक रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी और वे इसे बीजेपी के अखिल भारतीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंप देंगे. इस कमेटी को लेकर दिलीप घोष ने कहा, ”यहां लोकतंत्र की हत्या हो रही है. हमारे कार्यकर्ताओं पर बार-बार हमला किया जा रहा है और उनकी हत्या की जा रही है. बंगाल भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में एक राज्य है, यहां न लोकतंत्र है, न विपक्ष को सुरक्षा, न विरोध का अधिकार. वे हर जगह जाएंगे, मिलेंगे, बात करेंगे. रिपोर्ट पार्टी को दी जाएगी.