10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैथ्स में फेल हो गयी हो, इतने पैसे दो करा दूंगा फर्स्ट डिवीजन

मैं डाटा इंट्री ऑपरेटर बोल रहा हूं, तुम्हारा कुल नंबर सिर्फ 218 है और मैथ्स में तुमको सिर्फ 18 नंबर आया है. मैं यहां सभी का सूची बना रहा हूं और रिपोर्ट तैयार कर रहा हूं. अगर कुछ खर्चा करोगी तो पास कर दूंगा

औरंगाबाद : मैं डाटा इंट्री ऑपरेटर बोल रहा हूं, तुम्हारा कुल नंबर सिर्फ 218 है और मैथ्स में तुमको सिर्फ 18 नंबर आया है. मैं यहां सभी का सूची बना रहा हूं और रिपोर्ट तैयार कर रहा हूं. अगर कुछ खर्चा करोगी तो पास कर दूंगा. आठ हजार रुपये में फर्स्ट डिवीजन व पांच हजार में सेकेंड डिवीजन हो जायेगा. यह बातें फोन काॅल एक व्यक्ति ने मैट्रिक की एक छात्रा से की है. मामला औरंगाबाद के बेलसारा का है. यहां देव थाना क्षेत्र के बेलसारा इलाके आनंदपुरा गांव में रहने वाली एक छात्रा को मंगलवार को एक काॅल आया.

फोन छात्रा के भाई के मोबाइल पर आया था, पहले रिंग में छात्रा के साथ बात नहीं हो पायी. इसके बाद छात्रा ने वापस से उस नंबर पर काॅल किया. उधर से व्यक्ति ने खुद को डाटा इंट्री आॅपरेटर बताया और नंबर बढ़ाने के एवज में पैसे की मांग की. उस व्यक्ति ने अपना नाम भी बताया और जल्द से जल्द पैसे भेजने को कहा. उसने छात्रा को बताया कि पैसे भेजने के बाद उसका नंबर बढ़ा दिया जायेगा और व्हाट्स एप पर इसकी सूचना भी दी जायेगी. छात्रा ने मामले की जानकारी अपने अभिभावकों को दी है.

अभिभावक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संपर्क कर इसकी शिकायत दर्ज करायेंगे. जालसाज के झांसे में ना आएं छात्र व अभिभावकजिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद अलीम ने प्रभात खबर के जरिए छात्रों व अभिभावकों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी को भी इस तरह के झुठे और गलत फोन कॉल करने वाले जालसाजों के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए. अभी मैट्रिक की कॉपी जांच होनी प्रारंभ भी नहीं हुई है ऐसे में ये जालसाज लोगों को ठग कर उनसे रुपये ऐंठने के लिए चालबाजी कर रहे हैं.

अगर कोई इस तरह का फोन करता है तो उसकी बात सुने बिना फोन काटकर तत्काल उस नंबर के खिलाफ शिकायत दर्ज करानी चाहिए.खबर -2भारत-तिब्बत सहयोग मंच का मना इक्कीसवां स्थापना दिवसऔरंगाबाद सदर.ओबरा प्रखंड के खुदवां गांव स्थित देवी मंदिर के प्रांगण में भारत-तिब्बत सहयोग मंच का स्थापना दिवस मनाया गया. भारत माता की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर कार्यक्रम की शुरुवात की गयी. लोगों में मास्क, साबुन तथा सेनेटाइजर वितरित कर करोना योद्धाओं को धन्यवाद दिया.

संस्था के प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ई. सोनू कुमार ने जानकरी देते हुए बताया की पाँच मई 1999 को चीन की क्रूर, विस्तारवादी, अमानवीय नीतियों के खिलाफ भारत की सुरक्षा एवं तिब्बत की आजादी हेतु भारत-तिब्बत सहयोग मंच की स्थापना हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं मंच के मार्गदर्शक माननीय इंद्रेश कुमार जी के द्वारा की गयी थी. किसी भी संगठन के लिए एक्कीस वर्ष का शानदार सफर अपने आप में उपलब्धि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें