पश्चिम बंगाल के हावड़ा में अमेजन-फ्लिपकार्ट के नाम पर कॉल सेंटर से फ्रॉड का धंधा चल रहा था. इस दौरान हावड़ा सिटी पुलिस के अधिकारियों ने छापेमारी अभियान चलाया और 54 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें 15 महिलाएं भी शामिल है. गिरफ्तार आरोपियों को हावड़ा कोर्ट में ले जाया जाएगा और पुलिस हिरासत की फरियाद की जाएगी.
Also Read: प्रख्यात चिकित्सक से 1.30 करोड़ की धोखाधड़ी, दिल्ली के तिहाड़ जेल से दबोचा गया शातिर
हावड़ा सिटी पुलिस की साइबर सेल ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत धोखाधड़ी और अवैध रूप से कॉल सेंटर चलाने समेत कई गैर-जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. गिरफ्तार को आज हावड़ा कोर्ट ले जाया जाएगा. पुलिस कस्टडी के लिए आवेदन किया जाएगा. बता दें कि हाल के दिनों में साल्टलेक और कोलकाता से कई फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने इनके खिलाफ अभियान चलाया है.
Also Read: कोलकाता: संयुक्त किसान मोर्चा आज दोपहर 2 बजे राजभवन तक निकालेगा विशाल मार्च
विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत सॉल्टलेक सेक्टर फाइव में एक फर्जी कॉल सेंटर के जरिये लोगों को फोन कर नौकरी के नाम पर ठगी करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 14 महिलाएं हैं. पुलिस के मुताबिक, उतराखंड के निवासी भीम सिंह राणा ने विधाननगर साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करायी कि उसे फोन कर खुद को एक एचआर डिपार्टमेंट से बताते हुए एक कंपनी का हवाला देते हुए उसे नौकरी का ऑफर दिया गया था. उसे इंटरव्यू के लिए भी बुलाया था. इंटरव्यू देने के बाद उसे कहा गया कि वह दिल्ली एयरपोर्ट पर कार्गो सुपरवाइजर के लिए सलेक्शन हुआ है. इसके लिए प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर 30 हजार 500 रुपये लिये गये और फिर उसे ईमेल के जरिये फर्जी नियुक्ति पत्र भेज दिये गये, लेकिन वहां जाने पर उसे ठगी का एहसास हुआ. फिर शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार किया. दफ्तर से कंप्यूटर, दर्जनों मोबाइल समेत बड़े पैमाने पर दस्तावेज जब्त किये गये हैं.
Also Read: West Bengal : ईडी ने अनुब्रत की बेटी सुकन्या को 1 दिसंबर को फिर किया तलब