कोलकाता: विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के अधीन न्यूटाउन थाने (New Town Police Station) की पुलिस ने फिर अवैध कॉल सेंटर (Illegal Call Center) का भंडाफोड़ करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रहने वाले हैं. पुलिस ने वहां से 11 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप व कई फर्जी दस्तावेज बरामद किये.
सस्ता लोन और टावर लगाने के नाम पर धोखाधड़ी
प्राथमिक जांच में पता चला है कि पिछले दो माह से न्यूटाउन के सीडी ब्लॉक 103 में किराये पर दफ्तर लेकर फर्जी कॉल सेंटर (Fake Call Center) चलाया जा रहा था. वहां से विभिन्न लोगों को फोन पर झांसे में लेकर ठगी की जाती थी. कभी सस्ते में लोन दिलाने, तो कभी टावर लगाने के नाम पर अथवा, तकनीकी सपोर्ट देने के बहाने धोखाधड़ी की जाती थी.
Also Read: गिरफ्तारी से पहले भी कोलकाता आये थे झारखंड के वकील राजीव कुमार, फोन कॉल्स खंगाल रही पुलिस
विदेशी नागरिकों से भी की जाती थी ठगी
यहां से विदेशी नागरिकों को भी ठगा जाता था. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में दशमत राजा, मनीष कुमार, मनजीत सिंह विक्की, सौरभ सिंह, राजा यादव व नारायण कुमार शामिल हैं. न्यूटाउन थाने की पुलिस मंगलवार रात को गश्त कर रही थी, तभी उसे खबर मिली कि न्यूटाउन के सीडी ब्लॉक 103 नंबर मकान में कुछ बाहरी लोग बीते दो माह से डटे हुए हैं.
छापामारी में फर्जी कॉल सेंटर का पता चला
उसके बाद न्यूटाउन थाने की पुलिस ने वहां जाकर छापेमारी की, तो वहां फर्जी कॉल सेंटर का पता चला. पुलिस ने छापेमारी के दौरान वहां से 7 लोगों को दबोचा. उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जांच में पता चला है कि दो माह से उक्त मकान के एक फ्लैट को किराये पर लेकर वहां से फर्जी कॉल सेंटर व उसके जरिये धोखाधड़ी का गोरखधंधा चल रहा है. मालूम रहे कि इससे पहले भी सॉल्टलेक, न्यूटाउन व राजारहाट में कई फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश हो चुका है.