Loading election data...

नकली नोट चलाने वाले गिराेह का भंडाफोड़, पुलिस ने डुमरी के एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Jharkhand crime news, Giridih news, गिरिडीह : प्रिंटिंग मशीन से नकली नोट छाप कर बाजार में खपाने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक डुमरी थाना क्षेत्र के भंडारो गांव निवासी परमेश्वर विश्वकर्मा का पुत्र सुधीर विश्वकर्मा है. सुधीर के पास से पुलिस ने 23 हजार 600 रुपये का नकली नोट बरामद किया है. पुलिस ने सुधीर की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर पचंबा थाना क्षेत्र के बक्सीडीह-माथाडीह मोड़ के समीप से की है. इस बात की जानकारी गिरिडीह एसपी अमित रेणु ने पुलिस लाइन में पत्रकारों को दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2020 10:18 PM

Jharkhand crime news, Giridih news, गिरिडीह : प्रिंटिंग मशीन से नकली नोट छाप कर बाजार में खपाने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक डुमरी थाना क्षेत्र के भंडारो गांव निवासी परमेश्वर विश्वकर्मा का पुत्र सुधीर विश्वकर्मा है. सुधीर के पास से पुलिस ने 23 हजार 600 रुपये का नकली नोट बरामद किया है. पुलिस ने सुधीर की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर पचंबा थाना क्षेत्र के बक्सीडीह-माथाडीह मोड़ के समीप से की है. इस बात की जानकारी गिरिडीह एसपी अमित रेणु ने पुलिस लाइन में पत्रकारों को दी.

नोट अदला-बदली की सूचना पर कार्यवाही

एसपी अमित रेणु ने बताया कि पचंबा थाना प्रभारी नीतिश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के बक्सीडीह-माथाडीह के पास कुछ युवक जाली नोट की अदला-बदली कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी ने तत्काल इलाके में गश्त पर निकले पुअनि मिथुन रजक को मामले की जानकारी दी. गश्ती दल मौके पर पहुंचा और नकली नोट के साथ एक युवक को धर दबोचा.

Also Read: झारखंड में मनरेगा के जॉब कार्डधारियों की सही तरीके से नहीं हो रही इंट्री, करीब 3 लाख ट्रांजेक्शन फेल, मजदूर परेशान
200 और 50 के नकली नोट मिले

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक सुधीर के पास से पुलिस ने कुल 23,600 रुपये नकली नोट बरामद किये हैं. इनमें 200 रुपये के 43 एवं 50 रुपये के 300 नकली नोट हैं. पूछताछ के दौरान सुधीर से प्राप्त महत्वपूर्ण जानकारियों के बाद पुलिस की एक टीम गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने में जुट गयी है. सुधीर 200 और 500 रुपये के नोट को प्रिंटिंग मशीन से बनाकर बाजार में खपाता है और लोगों को ठगता है. पुलिस ने सुधीर के पास से एक बाइक और एक मोबाइल भी बरामद किया है. सुधीर पहले से ही हीरोडीह थाना कांड संख्या 14/20 दिनांक 23.02.20 धारा 272/273/467/468/120 बी भादवि एवं 47 ए उत्पाद अधिनियम में नामजद अभियुक्त हैं. पत्रकारवार्ता में एसपी अमित रेणु के अलावे डीएसपी संतोष मिश्र, पचंबा थाना प्रभारी नीतिश कुमार व अनिल कुमार मौजूद थे.

डुमरी के भवनाथपुर का असलम है मास्टरमाइंड

सूत्रों के मुताबिक, नकली नोट के धंधेबाजों का मास्टरमांइड डुमरी थाना क्षेत्र के भवनाथपुर का असलम बताया जाता है. असलम बड़े पैमाने पर नकली नोट छापता है. उसके घर में भी नकली नोट छापने वाली मशीन है. बताया कि पुलिस ने इस सूचना के बाद असलम की गिरफ्तारी का प्रयास भी किया, पर विफल रही. बताया जाता है कि पचंबा थान क्षेत्र का रहने वाला विजय नामक युवक भी इस गिरोह में शामिल है. विजय रिसीवर है. सूत्रों की मानें, तो गिरोह के सदस्यों ने सिर्फ गिरिडीह जिला में लाखों रुपये के नकली नोट खपाये हैं. गिरोह के सदस्य गिरिडीह जिला के अलावा दूसरे जिलों व राज्यों में भी नकली नोट खपाते हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version