13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर बन रहा नकली घी-मक्खन, नोएडा पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश कर पांच को दबोचा

नोएडा में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर फेक बटर और घी बेचने वाली एक गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. फेज-3 कोतवाली पुलिस ने नकली घी, मक्खन बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर सरगना समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है.

उत्तर प्रदेश के नोएडा में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर फेक बटर और घी बेचने वाली एक गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. फेज-3 कोतवाली पुलिस ने नकली घी, मक्खन बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर सरगना समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों की पहचान बागपत के राजकुमार, गाजियाबाद के आसिफ, साजिद, हापुड़ के दीपक के रूप में हुई है.

गिरोह में शामिल छह लोग फरार है. जिनकी पहचान संजय के भाई रजनीश, धनंजय, मुजाहिद, मुल्ला, फरियाद व भंगेल के आजाद के रूप में हुई है. आरोपित के पास से करीब 65 लाख रुपये की कीमत का नकली मक्खन, घी, नामी कंपनियों का पैकिंग पेपर और रेपर बरामद हुआ है.

खाद सुरक्षा विभाग ने भी जांच के लिए भेजे सैंपल

पुलिस का दावा है कि आरोपित अमूल, न्यूट्रीलाइट जैसी नामी डेयरी कंपनियों का नकली पैकिंग पेपर और रेपर खरीदकर उसमें सस्ती गुणवत्ता वाली कंपनी के मक्खन, घी डालकर शहर व आसपास के कस्बों में फेरी व परचून वालों को बेचते थे. पुलिस की सूचना पर खाद सुरक्षा विभाग ने भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है. डीसीपी सेंट्रल नोएडा रामबदन सिंह का कहना है कि लोकल इटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग के माध्यम से गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग जीटी-58 सेक्टर-70 के एक मकान में नकली घी व मक्खन बनाकर बेचते है.

सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपपित मानव स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हुए अपने निजी व आर्थिक लाभ के लिए (नकली) मिलावटी मक्खन व घी से अमूल ब्रांड, न्यूट्रीलाइट का मक्खन व घी बनाकर आपूर्ति कर अवैध तरीके से धोखाधडी व मिलावट करने का अपराध करते है. एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा राजीव दीक्षित का कहना है कि सूचना के आधार पर तत्काल फूड सेफ्टी आफिसर डॉ. शमशुन नेहा को मौके पर बुलाया गया. फूड सेफ्टी आफिसर नकली डेयरी प्रोडक्ट का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने यह सामान किया बरामद

पुलिस ने आरोपितों के पास से 500 ग्राम के अमूल के 18,400 नकली पैकिंग रेपर, 100 ग्राम के अमूल के 19,200 अमूल के नकली पैकिंग रेपर, 500 ग्राम के अमूल के 21,000 नकली पैकिंग पेपर, 100 ग्राम के 23 हजार अमूल के नकली पैकिंग पेपर, 500 ग्राम के न्यूट्रीलाइट के 48 हजार पैकिंग पेपर, 500 ग्राम के न्यूट्रीलाइट के 2700 नकली पैकिंग, एक किलोग्राम के 18 पैकेट में अमूल का नकली घी, 500 ग्राम के चार पैकेट में नकली अमूल घी बरामद किया.

वहीं 500 ग्राम के 150 पैकेट में नकली अमूल मक्खन, 100 ग्राम के 350 पैकेट में नकली अमूल मक्खन, 500 ग्राम के 228 पैकेट में ओस्कर लाइट मार्का मक्खन, 500 ग्राम के 240 पैकेट में रिचलाइट लाइट मार्का मक्खन, 500 ग्राम के 152 पैकेट में डेली मार्का मक्खन, 100-100 ग्राम के 32 पैकेट में ईट लाइट मार्का मक्खन, 500 ग्राम के 26 पैकेट में बिना मार्का मक्खन, 100 ग्राम के 135 पैकेट में बिना मार्का मक्खन, एक किलोग्राम के छह पैकेट में बिना मार्का का घी बरामद किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें