13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : गिरिडीह में नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा, लाखों का सामान जब्त

सरिया प्रखंड के कैलाटांड गांव में गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को गिरिडीह एक्साइज टास्क फोर्स की टीम ने नकली अंग्रेजी शराब बनानेवाले फैक्ट्री में छापा मारा गया जिसमें लाखों का सामान जब्त किया गया है.

गिरिडीह/सरिया. सरिया प्रखंड के कैलाटांड गांव में गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को गिरिडीह एक्साइज टास्क फोर्स की टीम ने नकली अंग्रेजी शराब बनानेवाले फैक्ट्री में छापा मारा गया. यह कार्रवाई दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक चली. लगभग तीन घंटे तक चली इस छापेमारी में 700 पेटी इंपेरियर ब्लू शराब, भारी मात्रा में कच्चा स्प्रिट, ड्राम में बना हुआ शराब, स्टिकर, खाली बोतलें व कई ब्रांड के रैपर आदि जब्त किया गया. सरिया एसडीएम कुन्दन कुमार ने बताया कि इस फैक्ट्री को देखकर वे सब आश्चर्यचकित रह गये कि इतने बड़े पैमाने पर इस प्रकार के अवैध फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है.

जब्त नकली शराब की कीमत लगभग 20 लाख रुपए

एसडीएम ने बताया कि जब्त नकली शराब का सरकारी कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई है. हालांकि, जब्त नकली शराब व शराब तैयार करने का मूल्य 30 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. कहा कि फैक्ट्री का संचालन आधुनिक तकनीकों से किया जा रहा है. हालांकि, फैक्ट्री संचालक मोती साव की गिरफ्तारी नहीं हो पायी. जब्त समानों को दो ट्रक के जरिये सरिया थाना लाया गया. इस छापेमारी में एसडीएम सरिया-बगोदर कुंदन कुमार, एसडीपीओ सदर अनिल कुमार सिंह, उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार, सरिया सीओ धीरज कुमार, थाना प्रभारी संतोष मौर्य, सीआई अभिषेक कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.

Also Read: रांची में दिनदहाड़े गोली मारकर अकाउंटेंट की हत्या, इलाके में दहशत का माहौल

वर्षों से हो रहा था अवैध शराब फैक्ट्री का संचालन

सरिया के कैलाटांड में नकली अंग्रेजी शराब बनाने के इस मीनी फैक्ट्री का संचालन कई वर्षों से किया जा रहा था, जिसकी चर्चा चारों ओर होती थी. लेकिन बुधवार की छापेमारी ने एक ही बार में पूरे मामले से पर्दा उठा दिया. सरिया एसडीएम की मानें तो 2019 में संचालक मोती साव पर मामला दर्ज हुआ था. पुलिस द्वारा की गई इस छापेमारी से इस धंधे में लिप्त कारोबारियों में हड़कंप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें