Loading election data...

बरेली: घर में चल रही थी नकली मोबिल ऑयल की फैक्ट्री, देहात क्षेत्र में होता था सप्लाई, जानें कैसे हुआ खुलासा

बरेली में एक घर में नकली मोबिल ऑयल बन रहा था. इसकी बिक्री देहात के मोटर मैकेनिक में होती थी. रविवार को पुलिस ने घर में छापा मारकर नकली मोबिल ऑयल फैक्ट्री पकड़ी है. पुलिस ने आरोपी के घर से बड़ी मात्रा में नकली मोबिल ऑयल और उपकरण बरामद किए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2023 9:40 PM

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बिहारमान नगला में एक घर में नकली मोबिल ऑयल बन रहा था. इसकी बिक्री देहात के मोटर मैकेनिक में होती थी. रविवार को पुलिस ने घर में छापा मारकर नकली मोबिल ऑयल फैक्ट्री पकड़ी है. पुलिस ने आरोपी के घर से बड़ी मात्रा में नकली मोबिल ऑयल और उपकरण बरामद किए हैं. शहर की इज्जतनगर थाना पुलिस को काफी समय से नकली मोबिल ऑयल की शिकायत मिल रही थीं. इस मिलावटी मोबिल ऑयल की ब्रिक्री से वाहनों में खराबी की शिकायत भी मिल रहीं थी. इसको लेकर इज्जतनगर इंस्पेक्टर ने एक टीम गठित की थी. पुलिस टीम ने बिहार मान नगला निकट ईदगाह निवासी मो हसन को गिरफ्तार किया. उसके घर से नकली मोबिल ऑयल बरामद किया था. आरोपी मुहम्मद हसन पर नकली मोबिल ऑयल को ब्रान्डेड कंपनी के मोबिल ऑयल के डब्बों में भरकर रेपर चिपकाकर सील मशीन से सील कर बेचने का आरोप है. उसके पास से बड़ी मात्रा मे मोबिल ऑयल के तैयार और खाली डिब्बे, रेपर समेत कच्चा माल बरामद हुआ है.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ऑनलाइन खाली डिब्बे प्लास्टिक, कैस्ट्रोल ऑयल, कंपनी के रेपर अपने घर पर मंगाता है. खुला मोबिल ऑयल बाजार से लाकर फिल्टर कर प्लास्टिक के डिब्बों में भरकर सील करता था. ब्रान्डेड कंपनी के रेपर चस्पा कर देहात क्षेत्र में वाहनों की सर्विस करने वाले मैकैनिकों को बेचकर अच्छा मुनाफा कमाता था. पुलिस ने उसके खिलाफ कापीराइट एक्ट में मुकदमा दर्ज किया. आरोपी को इंस्पेक्टर जयशंकर सिंह, एसआई संकल्प सिंह, हेड कांस्टेबल आशीष, योगेश और कांस्टेबल ने गिरफ्तार किया.

Also Read: बरेली में खूब दौड़ रहा बुलडोजर, तीन अवैध कालोनियां फिर ध्वस्त, कॉलोनाइजर में खौफ, रियल एस्टेट कारोबार चौपट
पुलिस ने जब्त किया सामान

आरोपी के पास से कैस्ट्रोल का स्टीकर लगे 24 डिब्बे भरे हुए, सर्वो स्टीकर लगे 9 डिब्बे भरे हुए, हीरो का स्टीकर लगे 19 डिब्बे भरे हुए, जरीकैन 20 लीटर जिसमें 10 लीटर मोबिल ऑयल भरा हुआ, एक जरीकैन 20 लीटर खाली, 400 डिब्बे खाली बिना स्टीकर के, छह डिब्बे खाली स्टीकर लगे हुए, 126 बार कोड स्टीकर, 56 स्टीकर शीट कैस्ट्रोल ऑयल, 400 प्लास्टिक ढक्कन, एक यूनिट सील पैकिंग मशीन आदि सामान बरामद किया. इसके साथ ही पूछताछ भी चल रही है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version