झारखंड के दामोदर नद में मगरमच्छ का VIDEO सोशल मीडिया में VIRAL, पढ़िए क्या है सच
Jharkhand News, रामगढ़ न्यूज (नीरज अमिताभ) : झारखंड के रामगढ़ जिले के दामोदर नद में मगरमच्छ पाया गया है. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जबकि सच ये है कि ये वीडियो फर्जी है. दामोदर नद का ये वीडियो नहीं है. यहां बड़े-बड़े चट्टान हैं, जबकि वीडियो में दामोदर नद में चट्टान कहीं दिख नहीं रहे हैं. स्थानीय लोगों और मछुआरों की मानें, तो सोशल मीडिया में फर्जी वीडियो वायरल हो रहा है.
Jharkhand News, रामगढ़ न्यूज (नीरज अमिताभ) : झारखंड के रामगढ़ जिले के दामोदर नद में मगरमच्छ पाया गया है. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जबकि सच ये है कि ये वीडियो फर्जी है. दामोदर नद का ये वीडियो नहीं है. यहां बड़े-बड़े चट्टान हैं, जबकि वीडियो में दामोदर नद में चट्टान कहीं दिख नहीं रहे हैं. स्थानीय लोगों और मछुआरों की मानें, तो सोशल मीडिया में फर्जी वीडियो वायरल हो रहा है.
रामगढ़ जिले के दमोदर नद में मगरमच्छ मिलने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जाल में फंसे मगरमच्छ को रामगढ़ के शास्त्री नगर की पानी टंकी के निकट दामोदर नद से पकड़े जाने की बात कही जा रही है. ये वीडियो फर्जी है. स्थानीय लोगों व मछली पकड़ने वालों की मानें, तो ये वीडियो दामोदर नद का नहीं है.
रामगढ़ के दामोदर नद में मगरमच्छ वाले वीडियो को मछली पकड़नेवाले व स्थानीय लोग फर्जी बता रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिस नदी को दामोदर नद बताया जा रहा है. वह दामोदर नहीं है. वीडियो में जो नदी का किनारा दिख रहा है, वैसा रामगढ़ में दामोदर नद का किनारा नहीं है. रामगढ़ में दमोदर नद में बड़े-बड़े चट्टान हैं, जो वीडियो में कहीं नहीं दिख रहा है.
Posted By : Guru Swarup Mishra