Jharkhand News:झारखंड की फलक इंडस्ट्री में घुसकर मारपीट व हंगामा, बहरागोड़ा MLA समीर मोहंती ने कही ये बात

बरसोल थाने में दिए गए आवेदन में मैनेजर ने कहा है कि फलक इंडस्ट्री फ्यूल प्राइवेट लिमिटेड में बहरागोड़ा के यदुपती राणा समेत 20 व्यक्तियों ने घुस कर उनके साथ मारपीट की है और फैक्ट्री के कागजात दिखाने के नाम पर रंगदारी मांगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Guru Swarup Mishra | October 16, 2022 6:13 PM
an image

Jharkhand News: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा अंतर्गत बारासती चौक के पास एनएच-49 किनारे बरसोल थाना क्षेत्र के छोटा अरुजुना मौजा स्थित फलक इंडस्ट्री फ्यूल प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में बहरागोड़ा निवासी यदुपती राणा समेत 20 अन्य लोगों द्वारा फैक्ट्री में घुस कर हंगामा करने की शिकायत फैक्ट्री के मैनेजर अशोक कुमार सिंह ने बरसोल थाना में की है. बरसोल थाना प्रभारी राम दयाल उरांव ने कहा कि फैक्ट्री से एक आवेदन आया है. जांच की जा रही है. आरोपी यदुपति राणा ने कहा कि विधायक समीर महंती के निर्देश पर वे कंपनी में गए थे, लेकिन मारपीट करने का आरोप सरासर गलत है. बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने भी मारपीट के आरोप को गलत बताया.

मैनेजर ने थाने में की है लिखित शिकायत

आवेदन में मैनेजर ने कहा है कि फलक इंडस्ट्री फ्यूल प्राइवेट लिमिटेड में बहरागोड़ा के यदुपती राणा समेत 20 व्यक्तियों ने घुस कर उनके साथ मारपीट की है और फैक्ट्री के कागजात दिखाने के नाम पर रंगदारी मांगी. फैक्ट्री के सिक्योरिटी संजीव नाथ ने कहा कि जब वे लोग यहां पर पहुंचे, तो वे उन लोगों को रोकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वे लोग रुके नहीं. अचानक फैक्ट्री के अंदर घुस गए और मैनेजर के रूम में जाकर उनके साथ धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट की. इसके बाद वे लोग फैक्ट्री के बाहर निकल कर भाग गए. कुछ देर बाद उन्होंने फैक्ट्री के मालिक को फोन पर जानकारी दी.

Also Read: 1932 के खतियान व राजा अर्जुन सिंह को लेकर क्या बोले करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगा

आरोपी यदुपति राणा ने बताया गलत आरोप

बरसोल थाना प्रभारी राम दयाल उरांव ने कहा कि फैक्ट्री से एक आवेदन आया है. इस विषय में जांच-पड़ताल जारी है. यदुपति राणा ने बताया कि विधायक समीर महंती के निर्देश पर कुछ काम से वे कंपनी में गए थे, लेकिन मारपीट करने का आरोप सरासर गलत है.

Also Read: रांची में बोले बिहार के पूर्व मंत्री सह वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी-निषाद समाज को कराना है SC-ST में शामिल

आरोप सरासर गलत

बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने कहा कि वे उस कंपनी के गेट के सामने 1 मिनट खड़ा नहीं हुए हैं, बल्कि कंपनी के मैनेजर को उन्होंने बुलाया था कि 75% लोकल मजदूर को कंपनी में लगाना है. इस बारे में क्या किया गया है. उन्होंने लिस्ट लेकर आने को कहा. इतना बोल कर वे वहां से निकल गए. किसी ने किसी से मारपीट नहीं की है. आरोप सरासर गलत है. कंपनी में एक भी लोकल मजदूर नहीं है. सभी मजदूर बंगाल व दूसरे क्षेत्रों के हैं.

रिपोर्ट : गौरव पाल, बरसोल, पूर्वी सिंहभूम

Exit mobile version