Loading election data...

Falgun Month 2022: शुरु हो चुका है फाल्गुन मास, जानें क्या करें और क्या नहीं

Falgun Month 2022: फाल्गुन माह श्री कृष्ण की उपासना को समर्पित हैं. कहते हैं कि इस माह में की गई श्री कृष्ण की पूजा विशेष फलदायी होती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2022 8:14 AM

Falgun Month 2022: हिंदू कैलेंडर का आखिरी महीना फाल्गुन 17 फरवरी, गुरुवार से शुरू हो गया है. इस आध्यात्म के साथ उत्सव का भी महीना है. फाल्गुन (falgun month 2022) में रंगों के त्योहार के साथ ही शिव-पार्वती, भगवान विष्णु-लक्ष्मी, श्रीकृष्ण और चंद्रमा की पूजा करने का विधान पुराणों में बताया गया है. फाल्गुन का महीना 18 मार्च तक रहेगा. इस महीने से धीरे-धीरे गर्मी की शुरुआत होने लगती है.

Falgun Month 2022: फाल्गुन मास के विशेष उपाय

अगर गुस्से या चिड़चिड़ाहट की समस्या है तो पूरे महीने श्रीकृष्ण की उपासाना करें और उन्हें गुलाल अर्पित करें. साथ ही अगर अवसाद की समस्या है तो जल में चंदन मिलाकर स्नान करें. इसके अलावा अगर सेहत से संबंधित किसी प्रकार की समस्या है तो पूरे महीने भगवान शिव को सफेद चंदन अर्पित करें. वहीं अगर किसी तरह की आर्थिक समस्या है तो पूरे महीने मां लक्ष्मी को गुलाब या इत्र अर्पित करें.

Falgun Month 2022: फाल्गुन मास में क्या करें और क्या नहीं?

  • आयुर्वेद के मुताबिक इस महीने भोजन में अनाज का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए और फलों का सेवन करना चाहिए.

  • फाल्गुन महीने में ठंडे जल से स्नान करना चाहिए. सोते समय ज्यादा गरम कंबल नहीं ओढ़ने चाहिए.

  • हल्के कपड़े पहनने चाहिए. संतुलित श्रंगार करना चाहिए. गर्म पानी से नहीं नहाना चाहिए.

  • मौसम में परिवर्तन के कारण शरीर में गर्म पानी से नहाने के कारण कुछ कमजोरी या संक्रमण की आशंका होती है.

Falgun Month 2022: श्रीकृष्ण के इन स्वरूपों की करें पूजा

फाल्गुन माह श्री कृष्ण की उपासना को समर्पित हैं. कहते हैं कि इस माह में की गई श्री कृष्ण की पूजा विशेष फलदायी होती है. फाल्गुन माह में श्रीकृष्ण के बाल, युवा और गुरु इन तीनों स्वरूपों की उपासना करनी चाहिए. वहीं, संतान प्रप्ति के लिए श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की उपासना करें. प्रेम और आनंद प्राप्ति के लिए श्रीकृष्ण के युवा स्वरूप और ज्ञान प्राप्ति के लिए गुरु कृष्ण की उपासना करें.

Next Article

Exit mobile version