Falgun Month 2023 Upay: वैदिक पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास 12वां माह माना जाता है. वहीं अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार फरवरी और मार्च माह में फाल्गुन मास पड़ता है. हिंदू पंचाग के अनुसार चैत्र पहला माह होता है और फाल्गुन आखिरी माह माना जाता है.
इस साल फाल्गुन महीने की शुरुआत 6 फरवरी 2023, सोमवार से हो रही है और समाप्ति 7 मार्च 2023, मंगलवार को हो रही है. फाल्गुन मास में भगवान शंकर के अलावा माता सीता, श्री कृष्ण, मां लक्ष्मी और चंद्र देव की पूजा करने से भी शुभ फर की प्राप्ति होती है. धार्मिक मान्यता है इस इस सभी देवी देवताओं की आराधना करने से हर कष्ट से छुटकारा मिल जाता है और सुखसमृद्धि, धनऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.
साल के 12 महीने किसी भी देवीदेवता की पूजा की जा सकती है. लेकिन कुछ महीने ऐसे होते हैं जिनमें भगवान की खासपूजा अर्चना की जाती है. मान्यता है कि रोगों से मुक्ति पाने के लिए फाल्गुन का माह उत्तम होता है. इस माह में भोलेशंकर को सफेद चंदन अर्पित करने से स्वास्थ्य लाभ होता है. साथ ही, मां लक्ष्मी की पूजा (Maa Lakshmi Puja) से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है.
इस महीने में प्रयास करके शीतल या सामान्य जल से स्नान करें
भोजन में अनाज का प्रयोग कम से कम करें , अधिक से अधिक फल खाएं
कपडे ज्यादा रंगीन और सुन्दर धारण करें , सुगंध का प्रयोग करें
नियमित रूप से भगवान् कृष्ण की उपासना करें , पूजा में फूलों का खूब प्रयोग करें
इस महीने में नशीली चीज़ों और मांसमछली के सेवन से परहेज करें
अगर क्रोध या चिड़चिड़ाहट की समस्या है तो श्रीकृष्ण को पूरे महीने नियमित रूप से अबीर गुलाल अर्पित करें
अगर मानसिक अवसाद की समस्या है तो सुगन्धित जल से स्नान करें और चन्दन की सुगंध का प्रयोग करें
अगर स्वास्थ्य की समस्या है तो शिव जी को पूरे महीने सफ़ेद चंदन अर्पित करें
अगर आर्थिक समस्या है तो पूरे महीने माँ लक्ष्मी को गुलाब का इत्र या गुलाब अर्पित करें
Disclaimer:यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि prabhatkhabar.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.