Kanpur News: विकास भवन में फंसी पारिवारिक लाभ योजना की फाइलें, 750 आवेदन पोर्टल से गायब

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत समाज कल्याण विभाग 18 से 60 साल के उम्र के परिवार के मुखिया की मृत्यु होने पर 30 हजार रुपये सहायता राशि दी जाती है. इस साल परिवार लाभ योजना का सत्यापन जिला समाज कल्याण अधिकारी स्तर से होना है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2023 8:31 PM

कानपुर में उत्तर प्रदेश पारिवारिक लाभ योजना के आवेदन लटक गई है. हजारों परिवार लाभ से वंचित रह गए. अकेले कानपुर में 750 आवेदनों पर विचार नहीं हुआ. सभी आवेदन पोर्टल से गायब हो गए है. मेंटीनेंस का काम होने के चलते सिर्फ सितंबर तक ही पोर्टल चला. इसके बाद बंद हो गया. जनवरी से मार्च तक के सत्यापन को जाने वाले आवेदनों का पता नहीं है.

यह होता है योजना का लाभ

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत समाज कल्याण विभाग 18 से 60 साल के उम्र के परिवार के मुखिया की मृत्यु होने पर 30 हजार रुपये सहायता राशि दी जाती है. इस साल परिवार लाभ योजना का सत्यापन जिला समाज कल्याण अधिकारी स्तर से होना है. सभी आवेदन ऑफलाइन की बजाए सीधे पोर्टल के जरिए कर दिए गए है. उस पर इस वित्तीय वर्ष में सिर्फ सितंबर माह में पोर्टल चला था. जिसमें 214 आवेदन पत्र समाज कल्याण अधिकारी को प्राप्त हुए थे.

Also Read: Kanpur News: देश का दूसरा स्कूल ऑफ सस्टेनेबल एनर्जी शहर में, आईआईटी कानपुर में होगी पढ़ाई, जानें क्यों है खास
दिवाली बाद चालू होने की उम्मीद

वहीं जिला समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र सिंह के मुताबिक फिलहाल पारिवारिक लाभ पोर्टल में रखरखाव का काम चल रहा है. इस साल अभी तक किसी आवेदक को योजना का लाभ नहीं मिला है. सितंबर महीने में पोर्टल चालू हुआ था. फिर बंद हो गया है. पुराने आवेदन भी पता नहीं लग रहे हैं. निदेशालय को पत्र लिखा गया है. दिवाली बाद चालू होने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version