धनबाद : बेटी का जन्म हुआ तो परिवार ने मनाया ऐसा जश्न कि लोग देखते रह गये

अब उनके घर में लक्ष्मी आयी है और लक्ष्मी का स्वागत भव्य रूप से करना चाहिए. जन्म पर पूरे परिवार में खुशी है. उनलोगों का सौभाग्य है कि बेटी उनके घर आयी है और बेटी मेरा अभिमान है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2023 10:08 AM
an image

बेटों के जन्म पर खुशी मनाने का चलन तो बहुत पुराना रहा है, लेकिन बदलते जमाने के साथ अब लोग बेटियों के जन्म पर भी जोर-शोर से खुशी मनाने लगे हैं. ऐसा ही एक सुखद नजारा सोमवार को धनबाद में देखने को मिला. पुटकी का रहनेवाला एक परिवार बेटी पैदा होने पर खुशी से झूम उठा. बिटिया को अस्पताल से घर लाने के लिए उसके पिता अशोक सिंह गाजा-बाजा और सजा वाहन लेकर अस्पताल पहुंच गये.

अशोक की पत्नी प्रिया देवी ने हाउसिंग कॉलोनी स्थित डॉ यूएस प्रसाद के क्लिनिक में बेटी को जन्म दिया. उसके जन्म लेते ही पिता अशोक सिंह की खुशी देखने लायक थी. वह जच्चा-बच्चा को घर ले जाने के लिए सजी-धजी गाड़ी और बैंड-बाजा लेकर अस्पताल पहुंच गये. डॉ यूएस प्रसाद ने बताया कि परिवार में खुशी देखने लायक थी. अस्पताल के सभी स्टाफ को मिठाई खिलायी और खुशियां बांटी.

एग्यारकुंड अंचल कार्यालय में कार्यरत हैं अशोक सिंह

जब नर्सिंग होम के बाहर गाड़ी और गाजा-बाजा पहुंचा, तो लोगों को लगा कि बेटा हुआ होगा. परिवार उसी का स्वागत कर रहा है. लेकिन जब पता चला कि बेटी के जन्म पर गाजे-बाजे के साथ वहां पहुंचे हैं, तो कई लोगों ने आश्चर्य भी जताया. एग्यारकुंड अंचल कार्यालय में कार्यरत अशोक ने बताया कि वर्ष 2021 में उनकाे एक बेटा हुआ था. अब उनके घर में लक्ष्मी आयी है और लक्ष्मी का स्वागत भव्य रूप से करना चाहिए. जन्म पर पूरे परिवार में खुशी है. उनलोगों का सौभाग्य है कि बेटी उनके घर आयी है और बेटी मेरा अभिमान है.

Also Read: धनबाद के जीटी रोड पर ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, बच्ची समेत 11 लोग जख्मी

Exit mobile version