19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिक-टॉक से फेमस हुईं ये Bhojpuri actress, आज हैं सबसे पॉपुलर

'क्वीन शालिनी' को आज पहचान की ज़रूरत नहीं. आज तमाम भोजपुरी सुपरस्टार उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं.आज शालिनी यादव अपना जन्मदिन मना रही हैं.

Bhojpuri actress शालिनी यादव आज भोजपुरी जगत की एक लोकप्रिय अभिनेत्री हैं. उन्होंने पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और कई अन्य प्रसिद्ध हस्तियों के साथ काम किया है. ‘सादिया बुलुकिया’ और ‘जमाना बदल गया’ उनका हालिया म्यूजिक वीडियो है. दोनों म्यूजिक वीडियो को जनता काफी अच्छी प्रतिक्रिया दे रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दोनों गानों के काफी रील्स भी बन रहे हैं.

बात की जाए इनकी इस इंडस्ट्री में शुरुआत की तो लोकप्रिय गायक रितेश पांडे ने इन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री में मौका दिया था. शालिनी पहले टिक-टोक पर अपने एक से बढ़कर एक वीडियो शेयर करती थीं. सारे सुपरस्टार इनके वीडियो को बहुत पसंद करते हैं। 2020 में रितेश पांडे के साथ ही इनका डेब्यू वीडियो आया. जिसका नाम ‘होलिये के दिन’ था.दूसरा वीडियो सॉन्ग ‘मेहरारू चाही सुंदर’ बंपर हिट हुआ था.इसी गाने से शालिनी को नाम और पहचान मिली थी.

बहुत जल्दी इनकी कल्लू के साथ एक वीडियो सॉन्ग ‘झुलनिया तार दबई के’ आने वाला है. इसमें कल्लू और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. वही स्वैगी सिंह राजपूत के साथ एक और वीडियो आने वाली है. जिसका नाम ‘कमर ढके सुते पिया’ है. इसमें शिवानी सिंह ने अपनी आवाज दी है.

शालिनी मूल रूप से बलिया की रहने वाली हैं, लेकिन फिलहाल अपने परिवार के साथ जौनपुर में रह रही हैं.इनके 4 भाई-बहन हैं.इन्होनें इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बी.एससी किया और अभी भी इनकी पढ़ाई चल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें