Loading election data...

बॉलीवुड के इस मशहूर गीतकार का निधन, विजय पथ और खिलाड़ी जैसी फ‍िल्‍मों के ल‍िखे थे गीत

Anwar Sagar Death: बॉलीवुड के मशहूर गीतकार अनवर सागर (Anwar Sagar) का 70 साल में निधन हो गया है. बुधवार को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली है. फिलहाल उनके निधन की वजह का पता नहीं चल सका है. उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट गाने दिये है, जिनमें वादा रहा सनम, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी जैसे गीत शामिल हैं. उनके निधन पर इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी लिमिटेड ने भी ट्वीट किया.

By Divya Keshri | June 4, 2020 7:29 AM

Anwar Sagar Death: बॉलीवुड के मशहूर गीतकार अनवर सागर (Anwar Sagar) का 70 साल में निधन हो गया है. सूत्रों ने बताया कि बुधवार दोपहर कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल लाए जाने से पहले ही उनका निधन हो चुका था. उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट गाने दिये है, जिनमें वादा रहा सनम, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी जैसे गीत शामिल हैं. उनके निधन पर इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी लिमिटेड ने भी ट्वीट किया.

Also Read: सलमान खान के फेवरेट म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान का मुम्बई में निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड

इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी लिमिटेड ने ट्वीट में लिखा है, “अनुभवी गीतकार और आईपीआरएस के सदस्य रहे अनवर सागर जी का आज निधन हो गया. वह ‘वादा रहा सनम’ जैसे गीत लिखने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने विजय पथ और याराना जैसी प्रतिष्ठित फिल्मों के लिए भी गीत लिखे थे. इस कठिन समय में हमारी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.’

गायक और इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी (आईपीआरएस) के बोर्ड के सदस्य सैयद अहमद ने कहा कि अनवर ‘हृदय संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई.’ अहमद ने कहा कि उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं.

बता दें कि 80 और 90 के दशक में अनवर सागर ने कई हिट गाने लिखे हैं. इनमें अक्षय कुमार और आयशा जुल्का स्टारर फिल्म खिलाड़ी का गाना ‘वादा रहा सनम, होंगे जुदा ना हम’ भी शामिल है. डेविड धवन की याराना, जैकी श्रॉफ स्टारर सपने साजन के, अक्षय कुमार की खिलाड़ी, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, अजय देवगन स्टारर फिल्म विजयपथ जैसी कई फिल्मों के गीत उन्होंने ही लिखे थे.

वहीं, कुछ दिन पहले संगीतकार वाजिद खान का 1 जून को निधन हो गया. वाजिद खान के यूं अचानक चले जाने से पूरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री स्‍तब्‍ध है. फिल्म इंडस्ट्री में साजिद वाजिद की जोड़ी के रूप में मशहूर वाजिद खान के निधन पर शोक प्रकट करते हुए इसे फिल्म तथा संगीत उद्योग को एक भारी क्षति बताया है. लॉकडाउन की वजह से जानेमाने संगीतकार के अंतिम संस्कार में परिवार के अलावा कुछ करीबी ही शामिल हो पाए. वाजिद का पार्थिव शरीर वर्सोवा के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया.

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version