Varanasi News: बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य अपनी एक फ़िल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी आए हुए हैं. गलियों के शहर बनारस में गणेश आचार्य को बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए देखा गया. बच्चों ने क्रिकेट खेलते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
दरअसल, अपनी फ़िल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन पर जाते वक्त वाराणसी के पंचगंगा घाट के पास मंगलागौरी गली में कुछ बच्चों को क्रिकेट खेलते हुए देखकर वे रुक गए और बातचीत करने के दौरान वे बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने लगे. बल्लेबाजी करते वक्त गणेश आचार्य की तरफ बाल फेंकने को लेकर बच्चों में होड़ मच गई.
मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने अपने डांस स्टेप पर बहुत से बॉलीवुड कलाकारों को नचाया है, मगर काशी की घुमावदार गलियो में उन्हें क्रिकेट खेलते हुए बच्चों की घुमावदार बाल के साथ हाथ- पैर को चलाना ही पड़ा.
Also Read: Varanasi News: शपथ ग्रहण से पहले एक्शन मोड में पुलिस, मुठभेड़ में दो लाख के इनामी मनीष सिंह को किया ढेर
एक फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी पहुंचे कोरियोग्राफर गणेश आचार्य जब अपनी शूटिंग लोकेशन के लिए जा रहे थे तो गलियों में क्रिकेट खेलते हुए बच्चों को देखकर रुक गए और उनके साथ क्रिकेट खेलने लगे. बैटिंग करने के लिए जैसे ही उन्होंने बल्ला उठाया, बच्चों के बीच बाल फेंकने को लेकर होड़ मच गई. इस दौरान गली में क्रिकेट खेलते बच्चों ने वीडियो भी बनाया और कहा कि गणेश आचार्य सर हम आपको इंस्टाग्राम पर इस वीडियो में टैग करेंगे. कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने भी मुस्कुरा कर हामी भर दी और अपनी टीम के साथ लोकेशन के लिए निकल पड़े.
रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी