Rahat Indori death: मशहूर शायर राहत इंदौरी (Rahat Indori) का निधन हो गया है. वे कोरोना वायरस से संक्रमित थे. कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद इंदौरी को एक निजी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती किया गया था. अरबिंदो अस्पताल के डॉ विनोद भंडारी ने बताया, उर्दू कवि राहत इंदौरी का निधन अस्पताल में हुआ. आज उन्हें दो बार दिल का दौरा पड़ा और उन्हें बचाया नहीं जा सका. कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उन्हें रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें 60% निमोनिया था.
राहत इंदौरी की छवि एक प्रसिद्ध तौर पर एक शायर की रही लेकिन उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों के चर्चित गीत भी लिखे थे. जिसे आज भी लोग गुनगुनाते हैं और बड़े चाव से सुनते हैं. यहां देखें उनके लिखे गीत…
चोरी चोरी जब नजरें मिली
https://www.youtube.com/watch?v=xbpUkqvjD-g
दोस्ती जब किसी से की जाये
दो कदम और सही
दिल को हजार बार रोका रोका रोका
https://www.youtube.com/watch?v=1rRDS2KQdO0
नींद चुराई तेरी किसने ओ सनम
https://www.youtube.com/watch?v=m9YhBDFxC5o
छन छन…
https://www.youtube.com/watch?v=_yt6DJW72Lc
बुमरो
दीवाना दीवाना
कोई जाये तो ले जाये
https://www.youtube.com/watch?v=OKZ-RRg2Zng
हां जुदाई से डरता है दिल
https://www.youtube.com/watch?v=pHurqiN0ilY
देख ले
तुम मानो या न मानो
उन्होंने बताया कि इंदौरी को पिछले पांच दिन से बेचैनी महसूस हो रही थी और डॉक्टरों की सलाह पर जब उनके फेफड़ों का एक्स-रे कराया गया, तो इनमें निमोनिया की पुष्टि हुई थी. बाद में जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे. गौरतलब है कि शायरी की दुनिया में कदम रखने से पहले, इंदौरी एक चित्रकार और उर्दू के प्रोफेसर थे. उन्होंने हिन्दी फिल्मों के लिये गीत भी लिखे थे और दुनिया भर के मंचों पर काव्य पाठ किया था.
Posted By: Budhmani Minj