23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं रहे झारखंड के प्रसिद्ध शहनाई वादक लुकन राम

बड़कागांव : हजारीबाग जिले के बादम निवासी प्रसिद्ध शहनाई वादक (Shehnai player) लुकन राम (83 वर्ष) नहीं रहे. इसके साथ ही इनकी शहनाई की आवाज खामोश हो गयी. झारखंड के विभिन्न जिलों में इनकी शहनाई की आवाज गूंजती थी. ये अपने पीछे दो पुत्र रंजन रवि, संजन रवि समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गये. इनके निधन पर लोगों ने शोक व्यक्त किया है.

बड़कागांव : हजारीबाग जिले के बादम निवासी प्रसिद्ध शहनाई वादक (Shehnai player) लुकन राम (83 वर्ष) नहीं रहे. इसके साथ ही इनकी शहनाई की आवाज खामोश हो गयी. झारखंड के विभिन्न जिलों में इनकी शहनाई की आवाज गूंजती थी. ये अपने पीछे दो पुत्र रंजन रवि, संजन रवि समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गये. इनके निधन पर लोगों ने शोक व्यक्त किया है.

झारखंड के प्रसिद्ध शहनाई वादक लुकन राम का निधन हो गया. हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड के विभिन्न गांवों के अलावा हजारीबाग, कटकमसांडी, रामगढ़, रांची, केरेडारी, टंडवा, चतरा समेत कई इलाकों में शादी-विवाह, पर्व- त्योहार एवं मेले में प्रसिद्ध शहनाई वादक लुकन राम की शहनाई की आवाज गूंजती थी.

बादम अंबाजीत, गोंदलपुरा, गोसाई बलिया, नापो कला, बड़कागांव समेत अन्य गांवों के लोगों ने इनके निधन पर शोक व्यक्त किया. मुखिया दीपक दास, पंचायत समिति सदस्य राजू महतो, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजा खान, गोंदल पुरा पंचायत के मुखिया श्रीकांत निराला, आजसू नेता गौतम वर्मा, कांग्रेस नेता मोहम्मद शेख अब्दुल्लाह, जमाल सगीर, इंद्रदेव राम प्रियदर्शी, शिक्षक विनय कुमार दास, शंभू शरण दास समेत अन्य लोगों ने शोक जताया.

Also Read: Jharkhand By Election 2020 : कोरोना के साये में झारखंड की दो सीटों पर उपपचुनाव, मतदानकर्मियों को कराना होगा कोरोना टेस्ट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें