20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi News: काशी में शूटिंग के दौरान विवादों में फंसे मशहूर गायक सुखविंदर सिंह, जानें पूरा मामला

Varanasi News: वाराणसी के चेतसिंह घाट पर सुखविंदर सिंह अपने आने वाले म्यूजिक वीडियो 'हनुमान चालीसा' पर डांस कर रहे थे. इस दौरान वे और उनकी टीम जूता पहने हुए दिखायी दी.

Varanasi News: हिंदुस्तानी संगीत को दुनिया भर में मशहूर करने वाले इन्टरनेशनल आइकॉन प्रसिद्ध गायक, संगीतकार, गीतकार सुखविंदर सिंह अपने नए संगीत वीडियो श्री हनुमान चालीसा की शूटिंग के लिए आध्यात्मिक राजधानी काशी पधारे हुए हैं. यहां हनुमान चालीसा के फिल्मांकन के दौरान सुखविंदर सिंह के साथ उनके दर्जनों को-आर्टिस्ट पैरों में जूते पहने नजर आए, जिस पर बवाल हो गया है.

Undefined
Varanasi news: काशी में शूटिंग के दौरान विवादों में फंसे मशहूर गायक सुखविंदर सिंह, जानें पूरा मामला 2
हनुमान चालीसा के वक्त जूते पहने दिखे सुखिवंदर सिंह

काशी में हमेशा बॉलीवुड फिल्मों के फिल्मांकन का दृश्य शूट किया जाता है. मगर यहां गायक सुखविंदर सिंह अपने नए डांस वीडियो को लेकर विवादों में फंस गए हैं. दरअसल, वाराणसी के चेतसिंह घाट पर सुखविंदर सिंह अपने आने वाले म्यूजिक वीडियो ‘हनुमान चालीसा’ पर डांस कर रहे थे. इस दौरान वे और उनकी टीम जूता पहने हुए दिखायी दी. हनुमान चालीसा के वक्त उनकी टीम और उनका जूता पहनकर डांस करने को लेकर विवाद हो गया है.

Also Read: Varanasi News: मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पहुंचे वाराणसी, बच्चों के साथ खेला ‘गली क्रिकेट’ सुखविंदर सिंह ने दिया टो टूक जवाब

इस बारे में सुखविंदर सिंह ने भी दो टूक जवाब दिया कि ऐसा करने से भावना कम होती है तो आप प्रूफ करिए. हमारा मकसद भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है. सुखविंदर सिंह का ये गाना 7 अप्रैल को रिलीज होगा. इसकी शूटिंग के लिए सुखविंदर सिंह व उनकी टीम वाराणसी के चेतसिंह घाट पर तमाम कलाकारों के साथ हनुमान चालीसा की चौपाइयों की गूंज, हाथों में भगवा झंडा और डांस करते दिखे. मगर आध्यत्मिक नगरी काशी में हनुमान चालीसा के वक्त जूता पहनना लोगों को नागवार गुजरा.

Also Read: Brahmastra: वाराणसी के सेट से लीक हुईं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की तसवीरें, इस अंदाज में दिखीं एक्ट्रेस

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें