23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाहनेवालों ने कुछ इस अंदाज में मनाया ओडिशा सीएम नवीन पटनायक का जन्मदिन, पीएम ने भी बधाई

नवीन पटनायक की 77 वें जन्मदिन पर समर्थकों ने कहीं बांटे फल, तो कहीं जलाए दिये. रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया. पीएम मोदी ने जन्मदिन की बधाई दी. बड़ी बहन की मृत्यु की वजह से पटनायक नहीं मना रहे जन्मदिन.

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के जन्मदिन सोमवार को शहर में धूमधाम से मनाया गया. डीजल कॉलोनी स्थित जगन्नाथ मंदिर में स्थानीय बंडामुंडा बीजू जनता दल के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने 77 दीप जलाकर महाप्रभु जगन्नाथ से सीएम के स्वस्थ जीवन व दीर्घायु के लिए प्रार्थना की. मिठाई बांटकर खुशी मनायी गयी. बीजद नेताओं ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व में राज्य में चलायी जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला. बीजद की महिला नेत्री तृप्तिमई स्वांई ने मुख्यमंत्री की लंबी आयु की कामना की. कार्यक्रम में डीजल कॉलोनी जगन्नाथ मंदिर कमेटी और बीजद के भाऊ दत्ता, चंदन तरई, शेरू शर्मा, जी चंद्रशेखर, नीतीश मुखी, सुप्रिया तांती, आकाश एक्का, सैमुएल एंथोनी, राजा त्रिपाठी, पीतवास शतपथी, जॉन भेंगरा, ऋषभ घोष, प्रवीर प्रधान आदि मौजूद थे

Undefined
चाहनेवालों ने कुछ इस अंदाज में मनाया ओडिशा सीएम नवीन पटनायक का जन्मदिन, पीएम ने भी बधाई 3

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का 77वां जन्मदिन सादगी के साथ मनाया गया. सुबह घोघड़ धाम में पूजा-अर्चना कर नवीन पटनायक के दीर्घायु होने की कामना की गयी. रानीबंध स्थित वीर बिरसा मुंडा, बीजू पटनायक चौक पर बीजू पटनायक तथा सुभाष चौक पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. राजगांगपुर सरकारी अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरण किया गया. राजगांगपुर नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र लेंका के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में नगरपाल माधुरी लुगुन, उप नगरपाल मो इरफान, पार्षद सिमरन तांती, गोवर्धन तांती, कौसर परवीन, रश्मि एक्का, संजीव बेहेरा, शरत साहू, कमलेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल(गोलू), प्रियदर्शनी भोई, संजीव चोवानिया, मो नौशाद, मो तोहिद, आलमगिर राजा, रघु ठाकुर, राजमति माझी, विमला बनर्जी, भारती परिहारी, गौतम महारथी, विशाल हाथी, मुकेश प्रसाद प्रमुख उपस्थित थे. इसी तरह राजगांगपुर ब्लॉक की कुटनिया पंचायत के भालूदुमा में महादेव क्लब की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन कर 60 यूनिट रक्त संग्रह किया गया.

Undefined
चाहनेवालों ने कुछ इस अंदाज में मनाया ओडिशा सीएम नवीन पटनायक का जन्मदिन, पीएम ने भी बधाई 4

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के जन्मदिन पर श्रम मंत्री सह राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक की अगुवाई में सोमवार को रक्तदान शिविर व फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. राउरकेला बीजद के युवा नेता सुशांत राउत, छात्र नेता डी अभिक कुमार, जीवनबिंदु संयोजक विकाश शुक्ला व पप्पू महंती की देखरेख में राउरकेला सरकारी अस्पताल में 82,म्युनिसिपल कॉलेज में 55, सरकारी आइटीआइ में 201,हृषिकेश कॉलेज में 60, हाइटेक मेडिकल में 49, बिसरा ब्लॉक कर्मियों ने 22, नुआगांव ब्लाक में 31, कुआरमुंडा ब्लाक में 25, बिरमित्रपुर नपा अंचल के युवाओं ने 23 यूनिट मिलाकर कुल 548 यूनिट रक्त संग्रह किया. वहीं बीजद महिला नेता ज्योत्सना नायक की अगुवाई में राउरकेला सरकारी अस्पताल के मरीजों में फल बांटा गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के स्वस्थ व दीर्घायु होने की कामना की गयी

Also Read: Odisha Tourism Places: बेहद खूबसूरत है चिल्का झील, जानिए कैसे पहुंचे ओडिशा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सोमवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को उनके 77 वें जन्मदिन पर बधाई दी. मोदी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा, ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक जी को उनके जन्मदिन पर मेरी बधाई. उन्हें दीर्घायु और निरोगी जीवन प्राप्त हो.पटनायक ने जन्मदिन पर बधाई देने के लिए मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, आपका आभार. इस अवसर पर बीजद ने भी कई कार्यक्रम आयोजित किये.

नवीन पटनायक ने इस बार अपना जन्मदिन नहीं मना रहे, क्योंकि पिछले महीने उनकी बड़ी बहन गीता मेहता की मृत्यु हुई थी. मुख्यमंत्री कार्यालय से रविवार को जारी एक बयान में कहा गया था कि पिछले महीने बड़ी बहन गीता मेहता के निधन के कारण मुख्यमंत्री ने इस साल जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है. ओडिशा के पांच बार के मुख्यमंत्री पटनायक ने पिछले साल भी अपना जन्मदिन नहीं मनाया था.

Also Read: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पुरी से लड़ेंगे चुनाव! शशि भूषण बेहेरा ने कही ये बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें