17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘Bhai Bhai’ को लेकर फैंस का प्‍यार देख भावुक हुए ‘भाईजान’, कही ये बात

fans praises salman khan song bhai bhai : ईद के खास मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के फैंस उनकी फिल्में रिलीज होने का इंतजार करते है. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से देश में लगे लॉकडाउन के कारण ऐसा हो नहीं पाया. हालांकि भाईजान सलमान ने अपने फैंस को निराश नहीं किया और ईदी के रूप में अपना तीसरा गाना 'भाई-भाई' (Bhai Bhai Song) रिलीज किया.

ईद के खास मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के फैंस उनकी फिल्में रिलीज होने का इंतजार करते है. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से देश में लगे लॉकडाउन के कारण ऐसा हो नहीं पाया. हालांकि भाईजान सलमान ने अपने फैंस को निराश नहीं किया और ईदी के रूप में अपना तीसरा गाना ‘भाई-भाई’ (Bhai Bhai Song) रिलीज किया. ये गाना भाईचारे का संदेश दे रहा है. इस गाने को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. उन्‍होंने अब फैंस का शुक्रिया अदा किया है.

उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर लिखा,’ ‘भाई-भाई’ गाने पर प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद, कृपया युवा पीढ़ी इस गीत को बार बार सुनें, अपने छोटे भाई-बहनों, अपने बच्चों को फिर से बताएं. एक आर फिर से आपका शुक्रिया. भगवान आपकी रक्षा करे.’ फैंस इसपर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान ने अपने यट्यूब चैनल पर सॉन्ग ‘भाई भाई’ रिलीज किया था. इस गाने में साजिद-वाजिद का म्यूजिक है. जबकि इसे गाया खुद सलमान खान ने और रूहान अरशद ने है. गाने के लिरिक्स सलमान खान और दानिश सब्री ने लिखे हैं. साजिद-वाजिद ने म्यूजिक कंपोज किया है. पूरे गाने में सलमान अकेले दिख रहे हैं. उन्होंने बहुत कम गेट-अप में इस गाने को फिल्माया है.

बता दें कि साल 2009 से वह ‘वांटेड, ‘दबंग’, ‘सुल्तान’, ‘बजरंगी भाईजान’ और अन्य फिल्मों के साथ ईद पर अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करते आये हैं. इस बार ईद पर फैंस के लिए भाईजान ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ मूवी लेकर आने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण ऐसा नहीं हो पाया. हालांकि सलमान खान अच्‍छी तरह से जानते हैं कि प्रशंसकों को कैसे खुश रखना है.

Also Read: Bhai- Bhai Song: ‘हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई’ गाना रिलीज, ईद पर सलमान खान का फैंस को तोहफा, देखें VIDEO

इससे पहले सलमान ने लॉकडाउन के बीच अपने चैनल पर ‘प्यार करौना’ और ‘तेरे बिना’ नाम के दो गाने लॉन्च किए थे. इन दोनों गाने को फैंस ने खूब पसन्द किया था. तेरे बिना गाने में सलमान और जैकलीन की रोमांटिक कैमेस्‍ट्री को लोगों ने खूब सराहा था. इस गाने को शूट करने के लिए सलमान ने लॉकडाउन के सारे नियमों को ध्यान में रखा था. इस गाने को सलमान खान ने गाया है. कंपोज किया है उनके दोस्त अजय भाटिया ने और शब्बीर अहमद ने लिखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें