कानपुर: वंदे भारत और रिवर्स शताब्दी का कम होगा किराया, तीन ट्रेनें निरस्त, जानें पूरी डिटेल
कानपुर सेंट्रल से दिल्ली के बीच चलने वाली रिवर्स शताब्दी एक्सप्रेस, दिल्ली- बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस और लखनऊ आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस में उत्तर मध्य रेलवे किराया कम करने का विचार कर रहा है. वहीं कानपुर होकर अंबाला मंडल जाने वाली 3 ट्रेनों को रेलवे ने निरस्त कर दिया है.
कानपुर सेंट्रल से दिल्ली के बीच चलने वाली रिवर्स शताब्दी एक्सप्रेस, दिल्ली- बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस और लखनऊ आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस में उत्तर मध्य रेलवे किराया कम करने का विचार कर रहा है. रेलवे बोर्ड एसी क्लास में 25% तक किराया कम करने के फैसले पर जोनल रेलवे समीक्षा कर रहा. इसमें पहले चरण में एसी चेयर कार वाली तीन ट्रेनों का किराया कम किया जा सकता है. साथ ही देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस के भी रेट कम करने पर आईआरसीटीसी पर रेलवे मंथन करेगी.
कार्यालय में बन रही ट्रेनों किस सूची
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय में ट्रेनों की सूची बनाई जा रही है. एनसीआर के अफसर ट्रेनों के एसी कोचों में पिछले एक महीने में 50 प्रतिशत या इससे कम बुकिंग वाली ट्रेनों की जानकारी स्टेशनवार मंगवा रहे हैं. ट्रेनों के एसी कोच में किराया कम किया जाएगा. हालांकि जीएसटी और रिजर्वेशन चार्ज सहित दूसरे शुल्क जुड़े रहेंगे. इसका मतलब मूल किराए में रेलवे छूट देगा. किराया कम कर एसी श्रेणी के कोचों में बुकिंग बढ़ाना इसका उद्देश्य है. मतलब खाली कोच से बेहतर है कि कम किराये में सीटों की बुकिंग की जा सके.सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय का कहना है कि रेलवे बोर्ड के फैसले की समीक्षा की जा रही है। वाणिज्य विभाग ऐसी ट्रेनों की सूची बंद कर रहा है, जिनके एसी कोचों में बुकिंग कम हुई है.
Also Read: कानपुर पुलिस का नया कारनामा, महिला के शव से गायब कर दिए जेवरात, IGRS से हुआ खुलासा
तीन ट्रेनें हुई निरस्त
देश के कई हिस्सों में बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात का असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा है. कानपुर होकर अंबाला मंडल जाने वाली 3 ट्रेनों को रेलवे ने निरस्त कर दिया है. कानपुर सेंट्रल से जाने वाले 2125 यात्रियों ने टिकट निरस्त कर आए हैं. रेलवे में कानपुर से चलने वाली कानपुर अमृतसर एक्सप्रेस 22445 को निरस्त कर दिया या ट्रेन सोमवार को कानपुर से शाम 5:50 बजे चलती थी. ट्रेन नंबर सूबेदारगंज उधमपुर विशेष गाड़ी ट्रेन संख्या 04141 ऊंचाहार एक्सप्रेस 14217 को भी निरस्त कर दी गई.
रिपोर्टः आयुष तिवारी