सेवानिवृत्त डीएसपी संजय राणा को दी गई विदाई, आइसीआर रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में हुआ कार्यक्रम

डीएसपी संजय राणा को गिरिडीह के नागरिकों ने सेवानिवृत्ति पर रविवार को समारोहपूर्वक विदाई दी. आइसीआर रोड स्थित श्री श्याम मंदिर परिसर में कार्यक्रम हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2023 11:24 AM

गिरिडीह : डीएसपी संजय राणा को गिरिडीह के नागरिकों ने सेवानिवृत्ति पर रविवार को समारोहपूर्वक विदाई दी. आइसीआर रोड स्थित श्री श्याम मंदिर परिसर में कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में मुख्य रूप से गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, जमुआ विधायक केदार हाजरा, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी समेत विभिन्न राजनैतिक व सामाजिक संगठनों के सदस्य व शहर के कई प्रबुद्ध लोग शामिल हुए. डीएसपी संजय राणा को बुके, मोमेंटो और शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. सभी ने श्री राणा के कार्यकाल की प्रशंसा और उनके निरामय जीवन की कामना की.

आपको बता दें कि श्री राणा ने भी गिरिडीह के अपने कार्यकाल को याद किया. उन्होंने यहां के लोगों से मिले सहयोग की सराहना की. विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि श्री राणा ने गिरिडीह में अपने कार्यकाल को बेहतर तरीके से पूरा किया है और यहीं से वह सेवानिवृत्त हुए हैं, जो अच्छी बात है. श्री राणा काफी मिलनसार हैं और उन्होंने कई गंभीर कांडों का उद्भेदन भी किया है. जमुआ विधायक केदार हाजरा ने भी उनके कार्यकाल की प्रशंसा की. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, बार एसोसिएशन के महासचिव चुन्नूकांत, उपाध्यक्ष अजय सिन्हा मंटू, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, नगर थाना के प्रभारी थानेदार भिखारी राम आदि मौजूद थे.

Also Read: गिरिडीह को जल्द मिलेगी चलंत फॉरेंसिक लैब की सौगात, विभिन्न कांडों के उद्भेदन में पुलिस को मिलेगी सहूलियत

Next Article

Exit mobile version