Aligarh News: 22 नवंबर को लखनऊ में किसान- मजदूर महापंचायत, अलीगढ़ से जुटेंगे किसान
अलीगढ़ से किसान बस, ट्रेक्टर, ट्रेन से लखनऊ पहुंचेंगे. साथ ही 26 नवंबर को किसान कई प्रदेशों से गाजीपुर बोर्डर पहुंचेंगे.
Aligarh News: आगामी 22 नवंबर को लखनऊ में किसान और मजदूरों की महापंचायत होने जा रही है, जिसमें अलीगढ़ से किसान बस, ट्रेक्टर, ट्रेन से लखनऊ पहुंचेंगे. साथ ही 26 नवंबर को किसान कई प्रदेशों से गाजीपुर बोर्डर फर पहुंचेंगे.
सभी जिलों से होंगे महापंचायत में किसान
क्रांतिकारी किसान यूनियन प्रदेश संयोजक शशिकांत ने बताया कि, 22 नवंबर को लखनऊ किसान मजदूर महापंचायत का आयोजन इको गार्डन में सुबह 10 बजे से होगा. महापंचायत में राकेश टिकैत, डॉ.दर्शन पाल, हन्नान मोल्ला, डॉ. अशोक धावले, युद्धवीर सिंह, जोगेन्द्र सिंह उग्राहा आदि किसान नेता शामिल होंगे.
लखनऊ महापंचायत के ये होंगे मुद्दे
महापंचायत में प्रदेश भर के किसान लखीमपुर हिंसा के दोषी केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी के लिए सरकार को घेरेंगे. इसके अलावा, तीनों काले कानून रद्द करना, चारों श्रमिक कोड रद्द करना, नया बिजली बिल वापस लेना, खाद-डीएपी की खुली लूट और किल्लत, धान आदि फसल की लूट, बढ़ती मंहगाई, निजीकरण जैसे मुद्दे महापंचायत के मुख्य मुद्दों में शामिल होंगे.
Also Read: SKM का दिल्ली कूच का ऐलान, 29 नवंबर से हर दिन 500 किसान ट्रैक्टर से जायेंगे, पुलिस ने कही ये बात
महापंचायत की तैयारी
लखनऊ महापंचायत की तैयारियों के लिए की गई बैठक की अध्यक्षता एस. आर. दारापुरी ने की. बैठक में भाकियू प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन, अखिल भारतीय किसान सभा राज्य महामंत्री मुकुट सिंह, अखिल भारतीय खेत मजदूर संगठन प्रदेश अध्यक्ष धर्मपाल सिंह, अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा, प्रोग्रेसिव फार्मर फ्रंट राज्य सचिव गुरमनीत सिंह मांगत, क्रांतिकारी किसान यूनियन प्रदेश संयोजक शशिकान्त, आदि ने शिरकत की.
रिपोर्ट चमन शर्मा, अलीगढ़