Kanpur News: संगम एक्सप्रेस के AC कोच में किसान नेता ने जलाया अलाव, धुआं देख दूसरे कोच में भागे यात्री
संगम एक्सप्रेस के एसी कोच में किसान रैली में भाग लेने जा रहे भारतीय किसान यूनियन (टिकैत ग्रुप) के लोग अंगीठी जलाकर ताप रहे थे. धुआं देखकर उस कोच में मौजूद यात्री घबराकर भागने लगे. इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई. फिर जानें क्या हुआ.
मेरठ से प्रयागराज जा रही संगम एक्सप्रेस के एसी कोच में किसान रैली में भाग लेने जा रहे भारतीय किसान यूनियन (टिकैत ग्रुप) के लोग अंगीठी जलाकर ताप रहे थे. धुआं देखकर उस कोच में मौजूद यात्री घबराकर भागने लगे. इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई. सूचना मिलते ही कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर डिप्टी सीटीएम ने भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी की. चेकिंग के दौरान आग जलाकर तापने वाला व्यक्ति नहीं मिला. इस दौरान किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरूकर दी. हंगामा बढ़ता देख ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया. किसानों का नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के पुत्र चौधरी गौरव टिकैत कर रहे थे. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्रयागराज स्टेशन पर कारवाई की गई है. वहीं इस मामले का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. यह वीडियो रेल मंत्रालय पहुंचा तो हड़कंप मच गया. संगम एक्सप्रेस (14164) के इकोनॉमी एसी कोच एम-1 में आग जलाने का वीडियो वायरल हुआ है.
Also Read: Lucknow News: केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के अपहरण की कोशिश, कार में अचानक घुसा युवक
गौरव टिकैत से भी हुई पुछताछ
दरअसल, भारतीय किसान यूनियन (टिकैत ग्रुप) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशल पाल आर्य और युवा बिग्रेड के अध्यक्ष चौधरी गौरव टिकैत करीब पांच सौ कार्यकर्ताओं के साथ ट्रेन से सफर कर रहे थे. इस दौरान ठंड से बचने के लिए किसी ने अंगीठी जलाकर हाथ सेका इस वजह से कोच में धुआं भर गया. प्रयागराज मंडल क सुरक्षा नियंत्रण कक्ष से कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन को सूचना मिली कि ट्रेन में कुछ लोग आग जलाकर हाथ सेक रहे हैं और इनमें से अधिकांश बिना टिकट हैं. सूचना पर डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह के साथ आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त एके राय, एसीएम संतोष त्रिपाठी, आरपीएफ इन्स्पेक्टर बीपी सिंह और जीआरपी इंस्पेक्टर योगेन्द्र सिंह समेत बड़ी संख्या में जवान प्लेटफार्म नंबर पांच पर पहुंचे. सुबह करीब 10.00 बजे पहुंची ट्रेन में गौरव टिकैत से भी पुछताछ की गई. उन्होंने घटना से इनकार किया. फिर वीडियो मांगा. वीडियो दिखाने पर उन्होंने कहा की वह तो खुद ही रात भर ट्रेन में टहल रहे थे और किसी असमाजिक तत्व के होने की बात कहकर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. चेकिंग दल को किसी कोच में आग जलाने वाला व्यक्ति नहीं मिला. इसी बीच रैली में जा रहे कार्यकर्ताओं ने किसान यूनियन जिन्दाबाद, चौधरी गौरव टिकैत जिन्दाबाद के नारे लगाकर हंगामा करने लगे.
Also Read: Lok Sabha Election: सपा-कांग्रेस की बैठक के बाद रामगोपाल यादव ने क्यों कहा आधा रास्ता बाकी
टिकट चेकिंग नहीं कर सका कामर्शियल स्टॉफ
डिप्टी सीटीएम और एसीएम कानपुर ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने. हंगामे के चलते कामर्शियल स्टॉफ टिकट चेकिंग नहीं कर सका और गाड़ी 10:18 बजे प्रयागराज के लिए रवाना कर दिया गया. सुरक्षा के मद्देनजर प्रयागराज तक सीनियर उपनिरीक्षक धीरज कुमार मिश्रा और दो स्टॉफ को भी गाड़ी के साथ भेजा गया. वहीं इस मामले में उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया की ट्रेन के एसी कोच में आग जलाना बेहद संवेदनशील घटना है. अभी दो महीने पहले इटावा में दो ट्रेनों में आग लगने से कोच बुरी तरह जल गए. ये यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाली घटना है. इस मामले में प्रयागराज स्टेशन पर कार्रवाई की जा रही है.