बक्सर में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना जारी, किसान नेता राकेश टिकैत आज किसानों की पीड़ा सुनने जाएंगे चौसा
बक्सर के चौसा में धरना पर बैठे किसानों ने बताया कि सोमवार को किसान नेता राकेश टिकैत यहां धरना में शरीक होने आयेंगे. उनका कार्यक्रम करीब 12 बजे दिन में है.
बक्सर जिले में प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा के बैनर तले आठ सूत्री मांगों को लेकर बनारपुर पंचायत भवन पर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना रविवार को 91वें दिन भी जारी रहा है. मेराज खां के संचालन में चल रहे उक्त धरना में मौजूद किसानों ने प्रशासन व परियोजना पदाधिकारियों के दमनात्मक रवैये की कठोर निंदा करते हुए कहा कि रेल कॉरिडोर एवं पाइप लाइन बिछाने के लिए अधिग्रहण की जाने वाली चिन्हित भूमि के भू-स्वामियों को बगैर मुआवजा दिए कार्य लगाना किसानों की हकमारी है और भूमि अधिग्रहण कानून का घोर उल्लंघन है.
राकेश टिकैत आज किसानों की पीड़ा सुनने जाएंगे चौसा
किसानों ने अपना विचार व्यक्त करते हुए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की सरकार एवं कंपनी हमारी मांगें जबतक नहीं मान लेती तबतक धरना धरना जारी रहेगा. धरना पर बैठे किसानों ने बताया कि सोमवार को किसान नेता राकेश टिकैत यहां धरना में शरीक होने आयेंगे. उनका कार्यक्रम करीब 12 बजे दिन में है.
क्या है मामला
बता दें की किसानों को बगैर नोटिस दिए और बगैर मुआवजा दिए ही रेल काॅरिडोर व पाइप लाइन के लिए चिह्नित भूमि पर कंपनी के द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिए जाने के चलते प्रशासन व किसानों में टकराव की स्थिति बनने लगी और उसपर प्रशासन द्वारा आंदोलन कर रहे किसानों के घरों में आधी रात को घुसकर उनके परिवार वालों पर अत्याचार किए जाने के बाद बुधवार को काफी बवाल हुआ था. हालांकि अब स्थिति शांत है. उधर बुधवार को हंगामा व आगजनी के बाद थर्मल पावर प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य बंद है. रविवार को प्लांट के अंदर व बाहर मेन गेट पर काफी संख्या में पुलिस जवान तैनात दिखे.
Also Read: नवादा में दोस्त के साथ झूलने का विरोध करने पर पत्नी ने पति को पीटा, पति ने लगाई जान की सुरक्षा की गुहार
असंगठित मजदूरों के कानूनी अधिकार की दी गयी विधिक जानकारी
नगर पंचायत चौसा स्थित वार्ड नंबर चार में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का कानूनी अधिकार योजना -2015 पर एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन रविवार को किया गया. बालसा पटना व जिला विधिक सेवा प्राधिकार बक्सर द्वारा निर्देशित जागरूकता शिविर में पैनल अधिवक्ता यादव आनंद रंजना एवं पारा विधिक स्वयंसेवक एस के पांडेय मौजूद रहे. विधिक जागरूकता शिविर में कानूनी जानकारी देते हुए यादव आनंद रंजना ने बताया कि सामान्यतः ई-श्रम कार्ड एवं श्रम कार्ड को लोग एक ही समझ लेते हैं. जबकि दोनों कार्ड अलग अलग है. लोगों को किसी भी तरह की समस्या होने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार में आवेदन दिया जा सकता है.