21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News : बरेली के फरीदपुर में खेत की झोपड़ी में मिला वकील का शव, जिंदा जलाकर मारने की आशंका

बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के करनपुर गांव में रात को खेत पर साेने आया किसान सुबह अपनी कोठरी (झोपड़ी ) में मृत पाया गया. उसका शव आग से जला हुआ था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कई सवाल और शंकाओं के आधार पर परिवार वाले किसान की जिंदा जलाकर मार डालने की आशंका प्रकट कर रहे हैं.

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के करनपुर गांव में रविवार को ग्रामीण लोचन उर्फ वकील (45 वर्ष) का जला हुआ शव मिला है. वह शनिवार रात घर से खाना खाने के बाद गांव के बाहर खेतों में बनी कोठरी (झोपड़ी ) में सोने गया था. रविवार को उसी कोठरी में वकील का जला हुआ शव मिला. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. मृतक के परिजनों ने किसी से भी रंजिश से इनकार किया. मृतक के परिजनों ने बताया कि लोचन की पत्नी डाल कुमारी की करीब 10 वर्ष पूर्व बीमारी के कारण मृत्यु हो गई है. उनके एक पुत्र, और एक पुत्री हैं.पत्नी की मौत के बाद लोचन खेत की कोठरी में सोने लगे थे.

अज्ञात लोगों पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का शक

पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के परिवार के लोगों का कहना है लोचन उर्फ वकील को अज्ञात लोगों ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया.वह बचकर निकल नहीं सके इसके लिए कोठरी के दरवाजे की बाहर से कुंडी लगा दी. शव के पास ही एक खाली बोतल भी पड़ी है. परिवार के लोगों का मानना है कि इसी बोतल में पेट्रोल लाया गया होगा. मृतक के पुत्र श्याम पाल ने फरीदपुर थाने में पिता की जलने से मौत होने की सूचना दी थी.

दिन में घर नहीं लौटा तो भाभी गयी खोजने

रविवार को लोचन उर्फ वकील घर नहीं आए, तो उनकी भाभी उनको देखने खेत की कोठरी में पहुंची. बाहर से कुंडी खोली तो लोचन का शव पड़ा था. वह बुरी तरह से जल चुके थे. इसकी सूचना फरीदपुर थाना प्रभारी दयाशंकर को दी गई.वह पुलिस बल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. कुछ ही देर में सीओ गौरव सिंह पहुंच गए.फरीदपुर इंस्पेक्टर दयाशंकर ने बताया कि श्याम पाल ने थाने में सूचना दी कि पिता का जला हुआ शव गांव के बाहर खेत की कोठरी में मिला है. घटना की जांच शुरू कर दी गई है, जल्द खुलासा हो जाएगा.

कोठरी के पास ही हाइटेंशन लाइन काटने के सबूत मिले

घटनास्थल से कुछ दूरी पर हाइटेंशन लाइन गुजर रही है.उसके तार पर एक रस्सी का टुकड़ा ईंट में बांधकर फेंका गया था. आशंका बतायी जा रही है कि तार चोर गिरोह के लोगों के रस्सी फेंकने से तारों में आग लगने के कारण कोठरी में आग लगी हो, या फिर चोरों के पहचानने पर लोचन की हत्या की गई हो.

रिपोर्ट – मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें