बरेली में मेड़ विवाद में फरसे से काटकर किसान की हत्या, गांव में तनाव का माहौल, आरोपियों की तलाश जारी

बरेली में एक किसान पर मेढ़ विवाद को लेकर दबंगों ने फरसे से हमला कर दिया. उसकी चीख पुकार सुनकर गांव से तमाम लोग पहुंच गए. इसके बाद आरोपी फरार हो गए. घायल को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती किया. मगर,किसान की इलाज से पहले ही मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2023 6:49 AM

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के मजरा घटगांव पिपरिया में बुधवार देर रात किसान इकराम (52 वर्ष) पर मेढ़ विवाद को लेकर दबंगों ने फरसे (धारदार हथियार) से हमला कर दिया. उसकी चीख पुकार सुनकर गांव से तमाम लोग पहुंच गए. इसके बाद आरोपी फरार हो गए. घायल को निजी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती किया. मगर,किसान की इलाज से पहले ही मौत हो गई. हत्या के बाद गांव में तनाव है. जिसके चलते गांव से लेकर अस्पताल तक एहतियातन पुलिस बल लगाया गया है.

मृतक के पुत्र की तरफ से पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. इसके साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. घटना के बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी समेत पुलिस अफसरों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद शेरगढ़ थाना पुलिस को जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की हिदायत दी. बताया जाता है कि यह विवाद काफी दिन से चल रहा था. मगर, स्थानीय पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. जिसके चलते दबंगों ने किसान की हत्या कर दी.

फसल की सिंचाई करने जा रहा था किसान

मृतक किसान इकराम शेरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदार के घर से दावत खाकर लौटा था.इसके बाद घर से अपनी गन्ने की फसल की सिंचाई करने जा रहा था. आरोपियों ने रास्ते में घेर कर हमला कर दिया. हत्या के बाद मृतक के पुत्र रिजवान खां की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. उसने पुलिस को बताया कि उसके पिता इकराम खां बुधवार शाम दावत खाकर घर आए थे.

इसके बाद वह खेत में गन्ने की फसल की सिंचाई को जा रहे थे. आरोप है कि गांव के ही सतीश गंगवार, उसके बेटे राजेश और मनोज समेत पांच लोग पहले से घात लगाकर बैठे थे. गांव के बाहर निकलते ही पांचों आरोपियों ने फरसे से हमला कर दिया. हमले से इकराम लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए. इसके बाद भी सभी हमला करते रहे. दबंगों के हमले में इकराम का दाहिना हाथ भी टूट गया. इकराम ने भी बचने की कोशिश की. जिसके चलते आरोपी पक्ष के एक व्यक्ति को चोट लगने की बात सामने आई है.

इलाज से पहले तोड़ा दम

इकराम ने आरोपियों से बचने को काफी चीख पुकार की. उनका शोर सुनकर ग्रामिणों की भीड़ जमा हो गई. आरोपी मौके से फरार हो गए. परिजनों ने पुलिस की मदद से इकराम को भोजीपुरा स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. मगर, यहां डॉक्टरों ने भर्ती से पहले ही मृत घोषित कर दिया.

मेडिकल कॉलेज में जुटी भीड़

इकराम की हत्या के बाद मेडिकल कॉलेज में काफी भीड़ जुट गई. मृतक के परिजन, रिश्तेदारों के साथ गांव के तमाम लोग पहुंच गए. इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरना शुरू कर दिया. इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज के बाहर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात की गई है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version