सुपौल जिले के विभिन्न हिस्सों में शनिवार की रात एवं रविवार को जम कर बारिश हुई. रविवार की शाम तक बारिश व बूंदाबांदी का सिलसिला जारी था. जिस कारण मौसम सुहाना हो गया और लोगों को प्रचंड धूप व उमस भरी गर्मी से राहत मिली. जम कर हुई बारिश से किसानों के खेतों में लगी फसल को काफी लाभ मिलेगा. बारिश के बाद किसान अपने खेतों में धान रोपनी की तैयारी में जुट गये हैं. वहीं जिन खेतों में किसान धान की रोपनी कर चुके हैं. उसमें बारिश के बाद उर्वरक छिंटना प्रारंभ कर दिया है. अमहा गांव के किसान रामाधीन मंडल ने बताया कि यह बारिश किसानों को काफी फायदा पहुंचाया है. खेत में लगे धान में हरियाली आयेगी और पैदावार भी बढ़ेगी. वहीं किसान पानी भरे गड्ढे में पटुआ गोराई आसानी से कर सकेंगे.
यूं तो मानसून उतरने के बाद हल्की बारिश से ही नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न गली मुहल्ले में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई थी. लेकिन विगत दिनों से लागातार कड़ी धूप रहने से सड़क पर जमा पानी सूख चुके थे. वहीं एक बार फिर हुई बारिश से शहर के कई सड़कों पर जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. जिस कारण लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन नगर परिषद द्वारा पानी निकासी की दिशा में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. लोहिया नगर स्थित पुलिस कैंप के समीप सड़क पर डेढ से दो फीट पानी जमा हो गया है. जिस कारण फूटपाथी दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पैदल चलने वाले लोगों को गंदे पानी होकर आवागमन करने की विवशता बनी हुई है.
शहर के प्रमुख सड़क में शुमार रिंग बांध रोड पर कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके है. जहां बारिश के बाद उस गड्ढे में पानी भर गये है. वहीं सड़क पर कीचड़ का साम्रज्य स्थापित हो गया है. जिस कारण लोगों को इन सड़क पर आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि लोहियानगर एवं विद्यापुरी मुहल्ले के लोग सहित शहर के लोग इस सड़क का उपयोग बायपास रोड के रूप में करते हैं. जहां प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है. विगत कई वर्षों से इस सड़क की स्थिति नारकीय बनी हुई है. लेकिन जिला प्रशासन इस सड़क की मरम्मति की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं कर रही है.
Also Read: जेपी नड्डा ने कहा विचारधारा की बदौलत सिर्फ भाजपा रहेगी जीवित, नहीं बची लड़ने वाली कोई राष्ट्रीय पार्टी
शहर में कई सड़कों पर विगत तीन वर्षों से स्थायी जल जमाव की समस्या बनी हुई है. जिसमें रिंग बांध रोड से विद्यापुरी जाने वाली तीन सड़कों पर हल्की बारिश के साथ ही जल जमाव हो जाता है. वहीं आफिसर कॉलनी के मुहाने पर जल जमाव की समस्या बनती है. इसके आलवे गौरवगढ मध्य विद्यालय के समीप सुपौल-सिहेंश्वर मुख्य सड़क पर जल जमाव की समस्या बनी हुई है. हालत यह हो गया कि सड़क पर काफी गहरे गड्ढे हो गये है. गड्ढे में पानी भरे रहने के कारण लोगों को गड्ढे का अंदाजा नहीं रहता है. अंजान लोग इस गड्ढे में गिरकर चोटिल हो रहे हैं. स्थानीय लोगों ने जिन स्थानों पर स्थायी जल जमाव की समस्या है. वहीं जल निकासी की मांग की है.