Farmers Tractor Rally: ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा मामले में 200 से ज्यादा लोग हिरासत में, लूट, डकैती और हत्या की कोशिश में मुकदमा दर्ज
Farmers Tractor Parade Rally LIVE: गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दिन दिल्ली में केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की ट्रैक्टर रैली (Farmers Tractor Rally) में हिंसा हुई. कई जगह कई बैरिकेड्स तोड़ दिए गए. वहीं कई जगहों से किसानों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड की लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ.
मुख्य बातें
Farmers Tractor Parade Rally LIVE: गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दिन दिल्ली में केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की ट्रैक्टर रैली (Farmers Tractor Rally) में हिंसा हुई. कई जगह कई बैरिकेड्स तोड़ दिए गए. वहीं कई जगहों से किसानों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड की लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ.
लाइव अपडेट
200 लोगों को हिरासत में लिया गया
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मंगलवार को किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा (Tractor parade Violence) के संबंध में 200 लोगों को हिरासत में लिया है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा
Tweet
22 FIR दर्ज
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में किसानों की ट्रैक्टर परेड के मामले में 22 FIR दर्ज की है. दिल्ली पुलिस के अनुसार, ‘‘पूर्वी जिले में 5 प्राथमिकी दर्ज की गयी है , वहीं द्वारका में तीन तथा शाहदरा जिले में एक मामला दर्ज किया गया है.'' जानकारी के मुताबिक और भी मामले दर्ज होने के आसार हैं.
दिल्ली में हुए हिंसा में 83 पुलिसकर्मी घायल : दिल्ली पुलिस
ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में आज हुए आंदोलनकारी किसानों के हिंसक प्रदर्शन में 83 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. बता दें कि नये कृषि कानूनों को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों को दिल्ली पुलिस ने उनकी मांग को मानते हुए गणतंत्र दिवस समारोह समाप्त होने के बाद तय रास्ते पर ट्रैक्टर परेड निकालने की अनुमति दी थी. लेकिन, किसानों ने तय समय से पहले ही मध्य दिल्ली के लिए कूच किया जिससे हंगामे की स्थिति पैदा हो गयी.
#WATCH | Delhi: Protestors attacked Police at Red Fort, earlier today. #FarmersProtest pic.twitter.com/LRut8z5KSC
— ANI (@ANI) January 26, 2021
तानाशाही कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए : ममता
ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केन्द्र को किसानों से बातचीत करनी चाहिए और तानाशाही कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए.
दिल्ली में स्थिति की जानकारी गृह सचिव ने गृहमंत्री शाह को दी
केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने मंगलवार को दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड से जुड़ी स्थिति की जानकारी गृह मंत्री अमित शाह को दी. अधिकारी ने बताया कि गृह सचिव ने केन्द्रीय गृह मंत्री से मिलकर उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के हालात और शांति बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी. बैठक में कुछ अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के कई हिस्सों में इंटरनेट सेवा पर अस्थाई रोक लगा दी है. वहीं, एएनआई की रिपोर्ट में हरियाणा सरकार के हवाले से बताया गया है कि कल यान बुधवार शाम 5 बजे तक हरियाणा के सोनीपत, पलवल और झज्जर जिलों में इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं निलंबित रहेंगी.
High alert in Haryana after violence during tractor parade in Delhi; all district police chiefs directed to be extremely vigilant: DGP Manoj Yadava
— Press Trust of India (@PTI_News) January 26, 2021
दिल्ली में हिंसा की घटनाओं से पूरा देश क्षुब्ध, तीनों कानून वापस ले सरकार: कांग्रेस
कांग्रेस ने प्रदर्शनकारी किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में कई स्थानों पर हुई हिंसक झड़प तथा लाल किले पर झंडे लहराए जाने को लेकर मंगलवार को कहा कि वह और पूरा देश इस तरह की हिंसक एवं अराजक घटनाओं से क्षुब्ध है तथा आंदोलनकारियों को अपने ध्येय को ध्यान में रखना होगा. पार्टी ने यह मांग फिर दोहराई कि प्रधानमंत्री को अपना राजहट छोड़कर तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए.
तमिलनाडु में विपक्षी दलों ने दिल्ली हिंसा पर चिंता प्रकट की
तमिलनाडु में विपक्षी दलों ने मंगलवार को दिल्ली में किसानों और पुलिस के बीच झड़प पर चिंता प्रकट की और केंद्र से प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत करने का अनुरोध किया.
शरद पवार ने की किसानों से घर लौटने की अपील
दिल्ली में मंगलवार को ट्रैक्टर रैली में हुए हिंसा को लेकर पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार ने अपनी प्रतिक्रिया में केंद्र सरकार पर बरसते हुए किसानों से घर लौटने की अपील की है. उन्होंने कहा आज जिस तरह से आंदोलन को हैंडल किया गया वह खेदजनक है. हम सभी विपक्ष में बैठे लोग किसानों का समर्थन करते हैं और मैं अपील करता हूं कि अब किसानों को अपने-अपने गांवों में शांति से वापस चले जाना चाहिए और सरकार को ऐसा कोई मौका नहीं देना चाहिए जिससे आप पर दोष मढ़ा जाए.
ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा में पुलिस ने संयम के साथ किया काम : ईश सिंघल
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ईश सिंघल ने कहा कि किसान ट्रैक्टर रैली में आज हिंसक घटनाएं हुई. जिसमें दिल्ली पुलिस के लोग घायल हुए है. सरकारी संपत्ति को भी नुकसान हुआ. पुलिस ने संयम के साथ काम किया. मेरी किसान आंदोलनकारियों से अपील है कि जो पहले से तय रास्ते हैं, वहां से वापस लौट जाएं.
पंजाब के सीएम ने हिंसा पर जतायी हैरानी
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा पर हैरानी जतायी है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि ऐसी घटना से आंदोलन को नुकसान होगा. उन्होंने किसानों से वापस दिल्ली बार्डर पर लौटने की अपील की है.
ट्रैक्टर परेड के दौरान हुए बवाल में करीब 15 घायल
नये कृषि कानून के विरोध में किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान हुए बवाल में करीब पंद्रह लोगों के घायल होने की खबर मिल रही है. घायल होने वाले करीब 15 लोगों को दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें कई पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.
AAP ने की निंदा
Tweet
दिल्ली के हालात पर गृहमंत्री अमित शाह ने ली अधिकारियों से जानकारी,
रिपोर्ट के मुताबिक, लाल किले को पूरी तरीके से खाली कराया गया अब केवल लाल किले के आसपास वह किसान बचे हैं जो ट्रैक्टर में आ रहे हैं और लाल किले के सामने से गुजर रहे हैं. लाल किले परिसर में जहां पर ध्वजारोहण होता है उस इलाके को पूरी तरीके से खाली करा लिया गया है. इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वरिष्ठ गृह मंत्रालय के अधिकारियों से दिल्ली में कानून और व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया.
India Gate का इलाका सील
इंडिया गेट का इलाका सील कर दिया गया है.युधिष्ठिर ब्रिज से सीलमपुर तक ट्रैफिक की आवाजाही बंद है. गीता कॉलोनी और सिग्नेचर ब्रिज के ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से दिल्ली के हालातों का जायजा लिया.
Twitter Trend में दिल्ली_पुलिस_लठ_बजाओ
ट्विटर पर ट्रैक्टर #दिल्ली_पुलिस_लठ_बजाओ ट्रेंड कर रहा है. यूजर्स कई वीडियो शेयर कर कह रहे हैं कि ये प्रदर्शनकारी नहीं बल्कि हिंसक लोग हैं. ट्विटर पर कई यूजर्स ट्रैक्टर परेड में हिंसा का वीडियो शेयर कर इस बात का सबूत भी दे रहे हैं.
Tweet
Delhi का दिल कनॉट प्लेस बंद किया गया
ट्रैक्टर परेड के कुछ जगहों पर हिंसक होने के कारण नयी दिल्ली टेडर्स एसोसिएशन ने मंगलवार को कनॉट प्लेस को बंद रखने की घोषणा की. नयी दिल्ली टेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस बंद रखने का परामर्श दिया है. बता दें कि राजपथ पर परेड के कारण कनॉट प्लेस दोपहर एक बजे के बाद खुलता है लेकिन आज अधिकतर दुकानें बंद हैं.
Tractor Parade Live: किसानों से योगेंद्र यादव की ये अपील सुनिए
Tweet
गृह मंत्री अमित शाह ने बुलायी आपातकालीन बैठक
ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) में किसानों के बवाल से कई इलाकों में हालत बिगड़ गये हैं. हालात बेहद तनवापूर्ण है. रह रह कर किसानों और पुलिस के बीच झड़प की खबर आ रही है. टीवी रिपोर्ट के मुताबिक, हालात के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह (Home minister Amit shah) ने अपने आवास पर आपातकालीन बैठक बुलायी है.कानून व्यवस्था को लेकर आला अधिकारी मंथन कर रहे हैं. कई इलाकों में इंटरनेट आज रात 12 बजे तक बंद कर दिया गया है.
Tractor Parade: दिल्ली में महासंग्राम, किसानों और पुलिस में भिड़ंत, लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले, लालकिले में घुसे प्रदर्शनकारी, पढ़ें अब तक की बड़ी बातें
Delhi-NCR के कई इलाकों में इंटरनेट बैन
ट्रैक्टर परेड में किसानों के उत्पात के कारण Delhi-NCR के कई इलाकों में इंटरनेट बैन, हालात बेहद तनावपूर्ण बन गए हैं. पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि कानून व्यवस्था को सही रखने में मदद करें. इधर, दिल्ली के कई इलाकों से किसानों के उत्पात की खबर सामने आ रही है.
Tweet
ग्रे लाइन के सारे मेट्रो स्टेशन बंद
दिल्ली में किसानों के हिंसक हो रहे प्रदर्शन के कारण ग्रे लाइन के सारे मेट्रो स्टेशन अस्थायी तौर पर बंद कर दिए गये हैं.
Tweet
ITO पर एक मौत
आईटीओ पर एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई है. किसानों का आरोप है कि किसान को पुलिस की गोली लगी है. मृतक के शव को आईटओ चौराहे पर रखा गया है. नारेबाज़ी हो रही है और लोग बहुत नाराज है. हालात तनावपूर्ण है.
कई लोगों ने पुलिस पर पथराव किया, ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की
दिल्ली पुलिस की ज्वाइंट कमिश्नर शालिनी सिंह ने कहा कि हम सुबह से किसानों से अपील कर रहे हैं कि जो रास्ता दिल्ली पुलिस के साथ बैठक में तय हुआ है उसका पालन करें. काफी लोग उस रास्ते से चले गए हैं लेकिन कई लोगों ने पुलिस पर पथराव किया, ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की,बैरिकेड तोड़े. हमारे कुछ लोग घायल हुए हैं:
कानून हाथ में नहीं लें, शांति बनाए रखें: दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को प्रदर्शनकारी किसानों से अपील की है कि वे कानून को हाथ में नहीं लें और शांति बनाए रखें. पुलिस की यह अपील राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर पुलिस और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच झड़प की घटना के बीच आई है. पुलिस ने किसानों से कहा कि वह पूर्व निर्धारित मार्ग पर ही ट्रैक्टर परेड निकाले.
लाल किले पर किसानों की हरकत को योगेंद्र यादव ने बताया गलत
लाल किले पर किसानों के प्रदर्शन को किसान नेता योगेंद्र यादव ने गलत बताया है. एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि यह बिना किसी संदेह के निंदनीय है और शर्मिंदगी का विषय है. उन्होंने किसान नेताओं और आंदोलन में शामिल लोगों से अपील किया कि पुलिस के दिए रूट को ही मानें. जो लोग तय रूट से बाहर चले गए हैं उन्हें भी तय रूट पर ही वापस आ जाना चाहिए.
लाल किले की प्राचीर से झंडा फहराने की कोशिश
Tweet
ट्रैक्टर परेड पर राहुल गांधी का ट्वीट
दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान हो रहे रहे हंगामे को लोकर राहुल गांधी ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- हिंसा किसी समस्या का हल नहीं है. चोट किसी को भी लगे, नुकसान हमारे देश का ही होगा. देशहित के लिए कृषि-विरोधी क़ानून वापस लो!
Tweet
दिल्ली के लाल किला परिसर में घुस गए किसान
ट्रैक्टर परेड में किसानों द्वारा रूट बदले जाने की वजह से ट्रैक्टर परेड में हंगामे की खबर आ रही है. दिल्ली-एनसीआर में लाठीचार्ज और झड़प की खबरों के बीच अब प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली के लाल किला में घुस गए हैं. दिल्ली की कई सड़कों पर भगदड़ की स्थिति है. हालात तनावपूर्ण हो गया है.
सड़क पर बैठीं महिला सिपाही
नांगलोई इलाके में आंदोलनकारियों को रोकने के लिए सड़क पर बैठीं महिला सिपाही
Tweet
कई मेट्रो स्टेशन के गेट बंद
दिल्ली में हंगामे की स्थिति को देखते हुए इंद्रप्रस्थ सहित कई मेट्रो स्टेशन के गेट को बंद कर दिया गया है.
Tweet
मुझे हिंसा का कोई ज्ञान नहीं : राकेश टिकैत
ट्रैक्टर रैली के दौरान कुछ जगह पर हो रही हिंसा पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि ट्रैक्टर रैली शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. हिंसा के बारे में मुझे जानकारी में नहीं है. हम गाजीपुर में हैं और यहां यातायात सुचारू रूप से लगातार चल रहा है
Tweet
DTC बस में तोड़फोड़
Tweet
करनाल बायपास का नजारा
Tweet
सिंघू, टिकरी बॉर्डर पर हंगामा, मुकरबा चौक पर चले आंसू गैस के गोले
सिंघू और टिकरी बॉर्डर पर किसानों ने जबरदस्त हंगामा किया. अवरोधकों को तोड़कर दिल्ली में दाखिल हो गए. इसके बाद ये किसान काफी समय तक मुकरबा चौके पर बैठे, लेकिन फिर उन्होंने वहां लगाए गए बैरिकेड और सीमेंट के अवरोधक तोड़ने की कोशिश की. इसके बाद किसानों के समूह पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा कर्मियों ने किसानों को समझाने की कोशिश भी की और कहा कि राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड के खत्म होने के बाद उन्हें दिल्ली में ट्रैक्टर परेड करने की अनुमति दी गई है. इसके बावजूद कई ट्रैक्टर नजर आए, जिन पर तिंरगे लगे थे.
हजारों किसान दिल्ली की तरफ घुसे
गाजीपुर बॉर्डर से आगे नोएडा मोड़ पर किसानों और पुलिस के बीच टकराव हुआ है. हजारों की तादाद में किसान निजामुद्दीन और अक्षरधाम के तरफ मुड़ गए है. भारी तादात में किसान नोएडा मोड़ पर बैरिकेडिंग तोड़ते हुए आगे घुस रहे हैं. पांडव नगर में पुलिस के साथ टकराव की स्थिति बनी हुई है. आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं.
Tweet
कई जगह चले आंसू गैस के गोले
दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में प्रदर्शनकारी किसानों और पुलिस में झड़प की खबर है. हालात को काबू में करने के लिए पुिलस ने आंसू गैस के गोले छोड़े हैं.
Tweet
आउटर रिंग रोड पर किसान निकालेंगे मार्च
किसान मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष सतनाम सिंह पन्नू ने कहा कि हम दिल्ली पुलिस के रूट का नहीं, बल्कि अपने रूट पर मार्च निकालेंगे. बताया कि दिल्ली पुलिस को अपने वरिष्ठों से बात करने के लिए हमने 45 मिनट दिए हैं. हमने उन्हें बताया है कि हम बाहरी रिंग रोड पर जाएंगे, अब दिल्ली पुलिस को देखना है.
Tweet
पुलिस वाहन के उपर चढ़े प्रदर्शनकारी
दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में किसानों ने पुलिस वाहन पर कब्जा जमाया. एक वाटर कैनन के उपर चढ़ गए और नारेबाजी की.
Tweet
पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े
किसानों ने पुलिस के कई बैरिकेड्स तोड़ दिए है. गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े है. इसके साथ ही किसानों पर लाठीचार्ज किया गया है. दरअसल, अक्षरधाम से पहले एनएच 24 पर पुलिस ने बैरिकेडिंग की हुई थी, लेकिन कुछ किसानों के जत्थे ने ट्रैक्टरों के साथ कुछ बैरिकेडिंग को तोड़कर दिल्ली की तरफ घुसने की कोशिश की तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया. किसानों को वहां से खदेड़ा गया है. तनाव की स्थिति है.
टिकरी बॉर्डर पर पुलिस के साथ झड़प की स्थिति
ट्रैक्टर परेड निकाल रहे किसानों की सुबह टिकरी बॉर्डर पर पुलिस के साथ झड़प की स्थिति हो गई. प्रदर्शनकारी किसानों ने पुलिस की तरफ से लगाए गए बैरिकेडों को तोड़ दिया. इसके बाद किसान राजधानी में प्रवेश कर गए.
ट्रैक्टर मार्च में जेसीबी भी शामिल
किसानों की ट्रैक्टर परेड में जेसीबी भी शामिल हुई है. जेसीबी के अंदर महिलाएं भी बैठी हैं. जेसीबी से किसानो ने रास्ते चौड़े किए और बैरिकेड्स हटाए. संगीत की धुन और देशभक्ति के नारों के साथ किसानो के ट्रैक्टर आगे बढ़ रहे हैं.
किसानों की ट्रैक्टर रैली जारी
सिंघु बॉर्डर से निकली किसानों की ट्रैक्टर रैली संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर पहुंच चुकी है. रैली डीटयू, शाहाबाद, एसबी डेयरी, दरवाला, बवाना, कंजावाला चौक, खारखोदा टॉल प्लाजा होकर गुजरेगी.
Tweet
दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर दाखिल
रिपब्लिक डे पर किसानों की ट्रैक्टर रैली टिकरी बॉर्डर से दिल्ली में दाखिल हो चुकी है.
Tweet
ट्रैक्टर रैली रूट पर सुरक्षा कड़ी
दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. किसानों की ट्रैक्टर रैली गाजीपुर बॉर्डर, अप्सरा बॉर्डर, हापुड़ रोड, आईएएम कॉलेज, लाल कुआं से होकर गाजपुर बॉर्डर पहुंचेगी.
Tweet
किसानों की ट्रैक्टर रैली शुरू
कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के धासना बॉर्डर पर किसानों की ट्रैक्टर रैली शुरू हो चुकी है.
Tweet
टिकरी बॉर्डर पर किसानों ने तोड़ी बैरिकेडिंग
गणतंत्र दिवस पर तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसान ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं. दिल्ली-हरियाणा के टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों ने बैरिडकेडिंग तोड़ दी.
Tweet