झारखंड : लोहरदगा में साइकिल से घर लौट रहे पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत, गुस्साए लोगों ने रोड जाम किया
लोहरदगा के कुड़ू क्षेत्र में साइकिल से घर लौट रहे पिता-पुत्र की मौत सड़क हादसे में हो गयी. इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. इससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंच कर समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहे.
कुड़ू (लोहरदगा), अमित कुमार राज : लोहरदगा के कुड़ू क्षेत्र में अपने पिता के साथ साइकिल से घर जा रहे दोनों की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी. इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग जाम कर दिया. जाम होने के कारण दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वहीं, जाम लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन ग्रामीण मुआवजे राशि की मांग को लेकर अड़े रहे. इसको देखते हुए प्रशासन सड़क जाम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के मूड में है. वहीं, सड़क जाम की सूचना पर पहुंची आजसू नेता नीरू शांति भगत भी प्रशासन से करने मौके पर पहुंची.
पिता-पुत्र की मौत, विरोध में सड़क जाम
बताया गया कि लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र के हेसल कारी टोला निवासी गिरिधर भगत का पुत्र हर्ष भगत कुड़ू के स्टूडेंट पब्लिक स्कूल, कुड़ू के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था. रविवार की सुबह गिरिधर अपने पुत्र को हॉस्टल से लेकर साइकिल से वापस अपने घर हेसल कारी टोला लौट रहा था. इसी बीच कुड़ू की तरफ से जा रहे अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया. जिससे मौके पर ही गिरिधर भगत की मौत हो गई तथा गंभीर रूप से घायल हर्ष भगत को कुड़ू सीएचसी ले जाया गया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. सड़क हादसे में पिता – पुत्र की मौत की सूचना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे तथा मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.
Also Read: झारखंड : बेमौसम बारिश ने बढ़ायी किसानों की चिंता, रबी और जेठुआ फसल के नुकसान की बढ़ी आशंका
पिता की जिद से बेटा साथ गया
बताया गया कि हर्ष भगत हॉस्टल से अपने घर नहीं जाना चाहता था. पिछले दो साल से स्टूडेंट पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था, लेकिन पिताजी के मिठाई खरीद देने की बात कहने के बाद एक दिन के लिए घर जाने के लिए तैयार हुआ था. इसी बीच यह हादसा हो गया. स्टूडेंट पब्लिक स्कूल के छात्र की मौत की सूचना के बाद स्टूडेंट पब्लिक स्कूल के निदेशक सहित हॉस्टल में रह रहे छात्र वहां पहुंचे तथा हर्ष भगत के शव को देखकर रोने लगे इससे माहौल गमगीन हो गया है. हर्ष भगत का शव कुड़ू सीएचसी में तथा घटनास्थल पर गिरिधर भगत का शव पड़ा हुआ है .