Bareilly News: बरेली में बाइक के खाई में गिरने से पिता और दो बच्चों की मौत, पत्नी और बेटा घायल

Bareilly News: बरेली के सिरौली में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हुआ है.रामपुर जनपद के शाहाबाद थाना क्षेत्र के गांव ओशी निवासी भूरा (40 वर्ष), अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ बरेली के विशारतगंज थाना क्षेत्र के जलालनगर में अपने साले शाहरुख की शादी में शामिल होने आएं थे.

By Prabhat Khabar News Desk | March 24, 2022 7:06 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के गांव गुरुगांव के निकट एक बाइक अनियंत्रित होकर खत्ती( गड्ढे) में गिर गई. वह पत्नी और तीन बच्चों के साथ बाइक से जा रहे थे.अचानक अनियंत्रित होकर बाइक के गिरने से पति और दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि पत्नी और बेटा घायल है.

बरेली के सिरौली में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हुआ है.रामपुर जनपद के शाहाबाद थाना क्षेत्र के गांव ओशी निवासी भूरा (40 वर्ष), अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ बरेली के विशारतगंज थाना क्षेत्र के जलालनगर में अपने साले शाहरुख की शादी में शामिल होने आएं थे.वह गुरुवार को शादी से लौट रहे थे.इसी दौरान बाइक अनिंयत्रित होकर खत्ती में गिर गई.इससे मौके पर ही भूरा, उनका बेटा अदनान (6 वर्ष), बेटी अफ़सा( 5वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई.पत्नी फरजाना और बेटा निदान गंभीर रूप से घायल हैं.इनको राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने तुरंत अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया है.हादसे के बाद मृतक के परिजन और रिश्तेदारों में कोहराम मच गया.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

Also Read: Yogi Again In UP: BJP विधानमंडल दल के नेता चुने गए योगी आदित्यनाथ, जानें नवनिर्वाचित विधायकों से क्या कहा

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version