बेटी की शादी के चार माह बाद पिता ने कर ली खुदकुशी

धनबाद : बेटी की शादी के बाद कर्ज में डूबे एक पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मिस्त्री का काम करने वाले कार्तिक महतो ने चार माह पहले अपनी बेटी की शादी के लिए लोगों से कर्ज लिया था, लेकिन लॉकडाउन के कारण वे बेरोजगार हो गए थे. जब कर्जदारों ने उनसे रुपए मांगना शुरू किया, तो उनके पैसे नहीं थे. आखिरकार कर्ज में डूबे इस पिता ने फांसी लगा ली.

By Panchayatnama | June 29, 2020 2:25 PM
an image

पेड़ से लटक कर की खुदकुशी

धनबाद के कतरास के तिलाटांड़ टोला के समीप रहने वाले कार्तिक महतो ने अपने ही आवास के पीछे पेड़ से लटक कर खुदकुशी कर ली. रविवार की सुबह परिजनों ने शव को लटकते देखा. इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना कतरास थाने की पुलिस को दी.

पुलिस कर रही मामले की जांच

मृतक के पुत्र सुभाष महतो के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है. परिजनों ने बताया कि बेटी की शादी के लिए कार्तिक महतो ने कई लोगों से कर्ज लिया था. लॉकडाउन के कारण उसे काम नहीं मिल रहा था. गुजर-बसर मुश्किल हो गया था. इस कारण कर्जदारों को रुपये नहीं दे पा रहे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version