बरेली में पंचायत में बहू ने चलाया डंडा, घायल ससुर की मौत, पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट
नाराज पत्नी ने पंचायत में ही पति पर डंडे से हमला कर दिया. अपने बेटे को बचाने ससुर आ गए. इसके चलते बहू का डंडा ससुर को लग गया. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने आरोपी बहू, उसके चाचा और भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र की पश्चिम गोटिया में पति- पत्नी के बीच झगड़ा हो गया. यह झगड़ा कुछ ही देर में काफी बढ़ गया. इसके चलते पत्नी ने मायके से अपने चाचा और भाई को बुला लिया. दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद पंचायत हुई. पंचायत के दौरान पति ने गालियां दे दीं. इससे खफा पत्नी ने पंचायत में ही पति पर डंडे से हमला कर दिया. अपने बेटे को बचाने ससुर आ गए. इसके चलते बहू का डंडा ससुर को लग गया. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने आरोपी बहू, उसके चाचा और भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
बरेली के देहात के मीरगंज थाना क्षेत्र के हुरहुरी-बहरौली करमपुर मार्ग पर स्थित पश्चिम गोटिया निवासी कुंवर सेन की शादी कुछ वर्ष पूर्व शाही थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव निवासी फूला देवी के साथ हुई थी. फूला देवी की कुछ महीने पहले पति से कहासुनी हो गई थी.इसके बाद पति और पत्नी में बातचीत बंद हो गई. मगर, यह विवाद फिर हो गया. इसके चलते फूला देवी ने खजुरिया से अपने चाचा ज्ञानी और भाई जीवन राम को ससुराल बुला लिया. इसके बाद ससुराल में पंचायत होने लगी. इसी दौरान कुंवर सेन ने गाली दे दीं.
इससे पंचायत में मामला बिगड़ गया. कुंवर सिंह की पत्नी फूला देवी ने डंडा उठाकर पति पर हमला कर दिया.बहू से बेटे को पीटता देख ससुर मूलचंद बेटे को बचाने आ गए.मगर, पति पर डंडे से हमलावर फूला देवी का डंडा ससुर को लग गया. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर मीरगंज थाने के इंस्पेक्टर सतीश कुमार यादव फोर्स के साथ गांव पहुंचे.पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. इसके बाद फूला देवी, उसके भाई जीवन राम और चाचा ज्ञानी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मगर घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद