Loading election data...

बेटी की हत्या के बाद कब्रिस्तान में दफनाया शव, अगले कत्ल की थी तैयारी, जानें हत्यारे पिता की पूरी कहानी और वजह

प्रयागराज: करछना थाना अंतर्गत एक पिता ने बेटी की हत्या के बाद शव को कब्रिस्तान में दफना दिया. अपना जुर्म छिपाने के लिए उसने बेटी की मौत की वजह हादसा बताया. वह दूसरी बेटी की हत्या की भी योजना बना रहा था. लेकिन, इससे पहले उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बेटी की एक युवक से दोस्ती की वजह से पिता नाराज था.

By Sanjay Singh | March 26, 2023 6:38 AM
an image

Prayagraj: प्रयागराज में एक पिता को बेटी की हरकत इस कदर नागवार गुजरी कि उसने हत्या के बाद उसका शव कब्रिस्तान में दफना दिया. अपना जुर्म छिपाने के लिए उसने बेटी की चोट लगने से मौत की झूठी कहानी बनाई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव को कब्रिस्तान से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्याकांड को लेकर आरोपी की पत्नी और दो बेटों को भी हिरासत में लिया गया है.

करछना थाने से कुछ दूरी पर है हिंदूपुर गांव

प्रयागराज पुलिस के मुताबिक करछना थाने से कुछ दूरी पर स्थित हिंदूपुर गांव निवासी लल्लन अली की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है. लल्लन के दो बेटे रहीम और मुन्ना हैं. पहली पत्नी की मौत के बाद उसने दूसरी शादी कर ली. दूसरी पत्नी से दो बेटियां 19 वर्षीय चांदनी और 16 वर्षीय आशिया हैं.

युवक से दोस्ती के बाद बेटियां हुई थी गायब

बताया जा रहा है कि चांदनी की सोशल मीडिया के जरिए मीरजापुर के बाबू से दोस्ती हुई हुई. इसकी जानकारी होने पर पिता बेहद नाराज रहता था. उसने बेटियों का मोबाइल छीन लिया. इसके बाद 25 फरवरी को चांदनी और आशिया दोनों अचानक घर से लापता हो गईं. परिवार की तरहफ से इनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई. इसके बाद दो मार्च को दोनों लड़कियों को उसका भाई रहीम घर ले आया. पूछताछ में दोनों बहनों ने मुंबई जाने की बात कही. पुलिस के मुताबिक वहीं अब 23 मार्च की रात पिता ने बड़ी बेटी चांदनी की गला दबाकर हत्या कर दी और एक दिन उसका शव घर में छिपाए रहा.

Also Read: योगी सरकार 2.0: मायावती बोलीं- ‘यूपी खुशहाल’ का दावा हवा-हवाई, अखिलेश ने कहा कि 17 बजट का हिसाब-किताब दे भाजपा
आनन फानन में कब्रिस्तान में दफनाया शव

लल्लन ने योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया. उसने पहले से ही बेटी की हत्या की साजिश रची थी. हत्या के बाद उसने आनन फानन में शव को कब्रिस्तान में शव को दफना दिया. रिश्तेदारों और गांव के लोगों को धोखा देने के लिए उसने चांदनी के घर में फर्श पर फिसल कर गिरने से सिर में चोट लगने और फिर मौत होने की बात कही. ग्रामीणों को शक होने पर उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और लल्लन को हिरासत में लिया गया. पुलिस के सख्ती से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया.

पुलिस जांच पड़ताल में हुआ खुलासा

खुलासा होने के बाद एसीपी करछना अजीत सिंह चौहान की मौजूदगी में पुलिस ने मजदूरों को बुलाकर कब्र की खोदाई कराई और चांदनी शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस के मुताबिक चचेरे भाई रहीम की तहरीर पर चांदनी के पिता लल्लन के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं कहा जा रहा है कि लल्लन छोटी बेटी आशिया को भी धमका रहा था. उसने मुंह खोलने पर चांदनी की तरह उसे भी मारने की धमकी दी. वह छोटी बेटी की भी हत्या की योजना बना रहा था. मामले में पु​लिस ने लल्लन के दो बेटों और पत्नी मेहरूनिशा को भी हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है.

Exit mobile version