घायल व्यवसायी दीपक अग्रवाल के पिता ने थाना में की लिखित शिकायत, प्राथमिकी दर्ज
बैंक मोड़ स्थित कार सेंटर के मालिक दीपक अग्रवाल को गोली मारने के मामले में रविवार को उनके पिता महावीर प्रसाद धर्मानी ने बैंक मोड़ थाना में लिखित शिकायत की. इसके आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
वरीय संवाददाता, धनबाद. बैंक मोड़ स्थित कार सेंटर के मालिक दीपक अग्रवाल को गोली मारने के मामले में रविवार को उनके पिता महावीर प्रसाद धर्मानी ने बैंक मोड़ थाना में लिखित शिकायत की. इसके आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. महावीर प्रसाद धर्मानी ने आवेदन में बताया कि उनके पुत्र दीपक अग्रवाल की बैंक मोड़ गुडविल प्रॉपर्टीज मार्केट में कार सेंटर नामक स्पेयर पार्ट्स की दुकान है. शनिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे एक अज्ञात व्यक्ति चेहरे पर कपड़ा बांधे आया और पिस्टल निकालकर अचानक गोली चला दी. गोली उनके मेरे पुत्र के चेहरे को चीरते हुए निकली जाती है. इससे वह बेहोश हो जमीन पर गिर जाता है. जब तक दुकान का स्टॉफ आता, तब तक अपराधी फरार हो जाता है. फिर दुकान के स्टॉफ एवं आसपास के लोग दीपक को हॉस्पिटल ले गये. श्री धर्मानी ने अपराधियों को जल्द पकड़कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.
कोलकाता में चल रहा है इलाज
घायल दीपक अग्रवाल को उनके परिजन शनिवार की रात ही कोलकाता के सीएमआरआइ अस्पताल ले गये थे. अभी वहीं वह इलाजरत हैं. सूत्रों ने बताया कि उनकी स्थिति अभी स्थिर बनी हुई है. गोली लगने से उनका जबड़ा टूट गया है. अब जबड़े का ऑपरेशन होने वाला है. उनके परिजन व अन्य लोग वहीं उनके साथ हैं.