पटना : सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के आरन गांव निवासी बिहार बटालियन के 27 वर्षीय जीडी जवान कुंदन कुमार मंगलवार की रात भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हुए हिंसक झड़प में शहीद हो गये.
#WATCH Bihar: Father of Sepoy Kundan Kumar, who lost his life in #GalwanValley of Ladakh on June 15-16, says, "My son sacrificed his life for the nation. I have two grandsons, I will send them too." pic.twitter.com/WHkkJw0HEX
— ANI (@ANI) June 17, 2020
शहीद सिपाही कुंदन कुमार के पिता ने कहा कि 15-16 जून को लद्दाख के गालवानवाले में अपनी जान गंवा दी. उन्होंने कहा कि ”मेरे बेटे ने राष्ट्र के लिए अपना बलिदान दिया. मेरे दो पोते हैं, मैं उन्हें भी भेजूंगा.”
कुंदन के शहीद होने की सूचना उसकी पत्नी को कर्नल ने दूरभाष पर दी. पति के शहीद होने की सूचना मिलते ही पत्नी बेबी देवी फफक पड़ी. उसकी आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे. देखते ही देखते आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी.
कुंदन के घर पर आये लोगों का कहना है कि चीन को सबक नहीं मिलता है, तो कुंदन सहित बिहार समेत देश के बीस जवानों की शहादत बेकार हो जायेगी.