भारत-चीन बॉर्डर पर शहीद कोसी के लाल कुंदन के पिता बोले- बेटा शहीद हुआ है, दो पोता है, उसे सेना में भेजेंगे

पटना : सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के आरन गांव निवासी बिहार बटालियन के 27 वर्षीय जीडी जवान कुंदन कुमार मंगलवार की रात भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हुए हिंसक झड़प में शहीद हो गये.

By Kaushal Kishor | June 17, 2020 4:29 PM
an image

पटना : सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के आरन गांव निवासी बिहार बटालियन के 27 वर्षीय जीडी जवान कुंदन कुमार मंगलवार की रात भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हुए हिंसक झड़प में शहीद हो गये.

शहीद सिपाही कुंदन कुमार के पिता ने कहा कि 15-16 जून को लद्दाख के गालवानवाले में अपनी जान गंवा दी. उन्होंने कहा कि ”मेरे बेटे ने राष्ट्र के लिए अपना बलिदान दिया. मेरे दो पोते हैं, मैं उन्हें भी भेजूंगा.”

Also Read: बिहार में कोरोना संक्रमण के 79 नये मामले सामने आये, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर हुई 6889, अब तक 39 लोगों की COVID-19 से मौत

कुंदन के शहीद होने की सूचना उसकी पत्नी को कर्नल ने दूरभाष पर दी. पति के शहीद होने की सूचना मिलते ही पत्नी बेबी देवी फफक पड़ी. उसकी आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे. देखते ही देखते आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी.

Also Read: Sushant Singh Suicide Case: सलमान खान, एकता कपूर समेत आठ फिल्मकारों के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज

कुंदन के घर पर आये लोगों का कहना है कि चीन को सबक नहीं मिलता है, तो कुंदन सहित बिहार समेत देश के बीस जवानों की शहादत बेकार हो जायेगी.

Exit mobile version