FAUG Game Launced: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर FAUG (Fearless and United Guards) मोबाइल गेम लॉन्च कर दिया गया है. इस मोबाइल गेम को भारत की n-Core कंपनी ने बनाया है. इस गेम को बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Bollywood Actor Akshay Kumar) प्रमोट कर रहे हैं. अक्षय कुमार ने ट्वीट करके गेम की लॉन्चिंग की जानकारी भी दी.
Also Read: गणतंत्र दिवस पर जामनगर की स्पेशल पगड़ी में दिखे पीएम नरेंद्र मोदी, हर साल रहा है खास लुक
एक्टर अक्षय कुमार ने गेम लॉन्चिंग की जानकारी ट्वीट से दी. ट्वीट में लिखा ‘अपने देश के लिए लड़िए. अपने तिरंगे को सुरक्षित रखिए. भारत का बहुप्रतीक्षित मोबाइल गेम FAUG आपको फ्रंटलाइन और उससे भी आगे ले जाएगा. अपना मिशन आज शुरू कीजिए.’ उन्होंने ट्वीट में गेम डाउनलोडिंग लिंक भी दिया है.
Face the enemy. Fight for your country. Protect Our Flag. India’s most anticipated action game, Fearless and United Guards: FAU-G takes you to the frontlines and beyond! Start your mission today.
Download now: https://t.co/8cuWhoq2JJ#HappyRepublicDay #FAUG @BharatKeVeer pic.twitter.com/uH72H9W7TI— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 26, 2021
-
FAUG गेम की साइज 460 MB है.
-
गूगल प्ले स्टोर से गेम डाउनलोड कर सकते हैं.
-
अभी एंड्रॉयड स्मार्टफोंस यूजर्स गेम खेल सकते हैं.
-
गेम में इन ऐप परचेज (गेम के अंदर खरीदारी) का ऑप्शन भी दिया गया है.
-
FAUG को फ्री में डाउनलोड करके खेल सकते हैं.
FAUG first Update is 10000 times better than Pubg's First update in 2013 😂 #FAUG
FAUG is going to rule Indian gaming 🔥
Pubg in 2013 during their initial days 😂😂😂😂
Tatti pubg … pic.twitter.com/kmdXwkkQgQ
— M A 𝕏 A L U 🗡️ (@YourMasalu) January 26, 2021
भारत में चीनी मोबाइल गेम पबजी के बैन होने के तुरंत बाद FAUG गेम लॉन्च करने की बात कही गई थी. बाद में इसकी रिलीजिंग डेट 26 जनवरी 2021 कर दी गई. FAUG गेम के लॉन्च होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी खूब मजे लिए. मीमवाला जेरी अकाउंट से बॉलीवुड मूवी के सीन को ट्वीट करके खुशी जताई गई. कई यूजर्स FAUG को पबजी से बेहतर मोबाइल गेम बताने से भी नहीं चूके.