गणतंत्र दिवस पर FAUG मोबाइल गेम लॉन्च, सोशल मीडिया पर जश्न, ऐसे करें डाउनलोड

FAUG Game Launched: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर FAU G (Fearless and United Guards) मोबाइल गेम लॉन्च कर दिया गया है. इस मोबाइल गेम को भारत की nCore कंपनी ने बनाया है. इस गेम को बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Bollywood Actor Akshay Kumar) प्रमोट कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2021 1:46 PM

FAUG Game Launced: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर FAUG (Fearless and United Guards) मोबाइल गेम लॉन्च कर दिया गया है. इस मोबाइल गेम को भारत की n-Core कंपनी ने बनाया है. इस गेम को बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Bollywood Actor Akshay Kumar) प्रमोट कर रहे हैं. अक्षय कुमार ने ट्वीट करके गेम की लॉन्चिंग की जानकारी भी दी.

Also Read: गणतंत्र दिवस पर जामनगर की स्पेशल पगड़ी में दिखे पीएम नरेंद्र मोदी, हर साल रहा है खास लुक
बॉलीवुड एक्टर अक्षर कुमार का मैसेज

एक्टर अक्षय कुमार ने गेम लॉन्चिंग की जानकारी ट्वीट से दी. ट्वीट में लिखा अपने देश के लिए लड़िए. अपने तिरंगे को सुरक्षित रखिए. भारत का बहुप्रतीक्षित मोबाइल गेम FAUG आपको फ्रंटलाइन और उससे भी आगे ले जाएगा. अपना मिशन आज शुरू कीजिए.’ उन्होंने ट्वीट में गेम डाउनलोडिंग लिंक भी दिया है.


FAUG मोबाइल गेम को ऐसे करें डाउनलोड

  • FAUG गेम की साइज 460 MB है.

  • गूगल प्ले स्टोर से गेम डाउनलोड कर सकते हैं.

  • अभी एंड्रॉयड स्मार्टफोंस यूजर्स गेम खेल सकते हैं.

  • गेम में इन ऐप परचेज (गेम के अंदर खरीदारी) का ऑप्शन भी दिया गया है.

  • FAUG को फ्री में डाउनलोड करके खेल सकते हैं.

Also Read: राजपथ परेड के शो स्टॉपर राफेल जेट, वर्टिकल चार्ली से बांधा समां, ‘फ्लाइंग हॉरर’ को कितना जानते हैं आप?


सोशल मीडिया यूजर्स ने लिए गेम के मजे

भारत में चीनी मोबाइल गेम पबजी के बैन होने के तुरंत बाद FAUG गेम लॉन्च करने की बात कही गई थी. बाद में इसकी रिलीजिंग डेट 26 जनवरी 2021 कर दी गई. FAUG गेम के लॉन्च होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी खूब मजे लिए. मीमवाला जेरी अकाउंट से बॉलीवुड मूवी के सीन को ट्वीट करके खुशी जताई गई. कई यूजर्स FAUG को पबजी से बेहतर मोबाइल गेम बताने से भी नहीं चूके.

Next Article

Exit mobile version