9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: 21 वर्ष बाद एफसीआईएल का मिलेगा वैध आवास, खुशी की लहर

जनता श्रमिक संघ के संयुक्त महामंत्री लक्की सिंह ने प्रबंधन के अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए सिंदरीवासियों का आभार व्यक्त किया है. सिंदरीवासियों की इस जीत पर उन्होंने कहा कि शहरपुरा बाजार स्थित कार्यालय से सिंदरीवासी लीज आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं.

सिंदरी, (धनबाद), अजय उपाध्याय: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच एफसीआइएल ओएसडी द्वारा एलएचएसएच पद्धति में पहली लीज की घोषणा किए जाने का आवेदन प्रपत्र शनिवार को सिंदरी प्रबंधन ने जारी कर दिया है. एफसीआइएल सिंदरी से संबंधित लोगों को लीज पर आवास उपलब्ध हो सकेगा. इस खबर से अवैध कब्जा कर रह रहे लोगों में आवास मिलने की खुशी की लहर दौड़ पड़ी है, तो कई क्षेत्र में मायूसी भी छाई. एफसीआईएल के मनोहरटांड़, एसएलटु, डोंमगढ़ आदि क्षेत्रों में रह रहे लोगों के लिए आवास लीज की सुविधा उपलब्ध नहीं है. एफसीआइएल सिंदरी संपदा अधिकारी देबदास अधिकारी ने बताया कि एफसीआइएल प्रबंधन ने बगैर लीजधारी आवासों में रह रहे लोगों को लीज पर आवास के लिए योजना और आवेदन प्रपत्र जारी कर दिया है. इस खुशी में सिन्दरी के शहरपुरा मार्केट में लक्की सिंह समर्थक व सिन्दरीवासियों से घंटों आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की.

जनता श्रमिक संघ के संयुक्त महामंत्री ने दिया धन्यवाद

इसे लेकर लड़ाई लड़ रहे जनता श्रमिक संघ के संयुक्त महामंत्री लक्की सिंह ने प्रबंधन के अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए सिंदरीवासियों का आभार व्यक्त किया है. सिंदरीवासियों की इस जीत पर उन्होंने कहा कि मेरे शहरपुरा बाजार स्थित कार्यालय से सिंदरीवासी लीज आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं. संयुक्त महामंत्री ने कहा कि एफसीआइएल प्रबंधन अपने वादे पर खरा उतरा है और 19 अगस्त सिंदरी के लिए ऐतिहासिक दिन साबित होगा. 21 वर्षों से अवैध रूप से रह रहे सिंदरीवासियों को खाली कराने का डर सता रहा था. इस पर प्रबंधन ने लीज प्रक्रिया जारी कर लोगों के आशियाने को बचाने पर मुहर लगा दी है. उन्होंने कहा कि सिंदरीवासियों ने 18 जुलाई को एफसीआइएल प्रशासनिक भवन के गेट पर एकजुट होकर सिंदरी ने एकसाथ चलने का संदेश दिया था.

Also Read: झारखंड: डीजीपी के आदेश के बाद भी थम नहीं रहे अपराध, बेखौफ अपराधी रांची में वारदातों को दे रहे अंजाम

लीज पर आवास के लिए योजना और आवेदन प्रपत्र जारी

एफसीआइएल सिंदरी संपदा अधिकारी देबदास अधिकारी ने बताया कि एफसीआइएल प्रबंधन ने बगैर लीजधारी आवासों में रह रहे लोगों को लीज पर आवास के लिए योजना और आवेदन प्रपत्र जारी कर दिया है. पहचान पत्र सहित एफसीआइएल सिंदरी से नाते की कॉपी और आवास में रहने के समय का प्रमाणपत्र भी लीज के लिए आवेदन जमा करनेवालों को देना होगा. लीज का रेट अभी तय नहीं हुआ है लेकिन कॉमर्शियल रूप से भरा तय किया जाएगा.

Also Read: झारखंड: गरीबी को मात देकर कैसे लखपति किसान बन गयीं नारो देवी? ड्राइवर पति के साथ जी रहीं खुशहाल जिंदगी

2002 से पूर्व में रह रहे लोगों को ही यह सुविधा उपलब्ध

2002 से पूर्व में रह रहे लोगों को ही यह सुविधा उपलब्ध है, जिसका प्रमाण प्रबन्धक को फॉर्म के साथ देना होगा. आवेदन जमा करने की अभी कोई तय समय सीमा नहीं रखी गई है. विदित हो कि 31 दिसम्बर 2002 को फैक्टरी बंद होने के बाद एफसीआईएल के वीआरएस कर्मियों को ही 11 माह का लीज दिया जा रहा था, जिसमें कुल अब तक लगभग 1400 लोग वैध रूप से आवास में रहते थे, एफसीआईएल के कुल लगभग 4000 हजार आवास में लोग अवैध रूप से रह रहे थे, जिसको वैध करने की कार्य शनिवार से एफसीआईएल प्रबन्धक शुरू कर दिया है. इस खुशी में सिन्दरी के शहरपुरा मार्केट में लक्की सिंह समर्थक व सिन्दरीवासियों से घंटों आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की.

Also Read: झारखंड: कोयला व्यवसायी राजेंद्र साहू हत्याकांड का खुलासा, नक्सली आक्रमण गंझू के इशारे पर हुई थी हत्या

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें